नरसिम्हा राव के पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में जगह तक नहीं दी कांग्रेस
सांसद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जहां वह मनमोहन सिंह की प्रतिमा की बात करती है, वहीं पूर्व पीएम पी.वी. नरसिम्हा राव के पार्थिव शरीर को पार्टी कार्यालय में जगह तक नहीं दी।कार्यक्रम में सांसद ने जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे, पूर्व महामंत्री रामशीष प्रसाद, जिला मंत्री डॉ. हेमंत मिश्रा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी ने किया। बैतालपुर चेयरमैन सरिता प्रकाश पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।