scriptदेवरिया में पैमाइश करने गए लेखपाल पर जानलेवा हमला, भाग कर बचाया जान | Patrika News
देवरिया

देवरिया में पैमाइश करने गए लेखपाल पर जानलेवा हमला, भाग कर बचाया जान

देवरिया में मंगलवार को भूमि की पैमाइश करने गए लेखपाल पर कब्जाधारी दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित लेखपाल किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाया।

देवरियाDec 10, 2024 / 10:35 pm

anoop shukla

मंगलवार को देवरिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिसवा दीक्षित में पैमाइश करने गए राजस्व टीम पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर सरकारी नक्शा भी फाड़ दिया। लेखपाल अतुल कुमार ने एसडीएम दिशा श्रीवास्तव को पत्र देकर घटना के बारे में जानकारी दी।कोतवाल टीजे सिंह बताया कि तहरीर मिली है केस दर्ज किया जा रहा है। वहीं आरोपितों की तलाशी की जा रही है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में जब भावुक हुए कैलाश सत्यार्थी…बोले, योगी की दीवानगी ही मुझे खींच लाई गोरखपुर

पैमाइश के दौरान लेखपाल पर जानलेवा हमला

पीड़ित लेखपाल ने बताया कि राजस्व निरीक्षक पुरैना श्यामनाथ गिरी, लेखपाल सत्यानंद तिवारी के साथ मंगलवार को सीमांकन करने के लिए सिसवा दीक्षित गांव गए थे।पैमाइश का कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने लाठी डंडा लेकर भद्दी-भारी गालियां देते हुए उन पर जानलेवा हमला कर राजस्व अभिलेख फाड़ दिया। लेखपाल पर हमले की सूचना मिलते ही एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने कोतवाल टीजे सिंह को तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।

एसडीएम सलेमपुर

एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी मिली है कि विवाद करने वाले लोग नवीन परती की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बैठे हैं। इस मामले में कोतवाली पुलिस को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। जल्द ही टीम लगाकर नवीन परती को खाली करा दिया जाएगा

Hindi News / Deoria / देवरिया में पैमाइश करने गए लेखपाल पर जानलेवा हमला, भाग कर बचाया जान

ट्रेंडिंग वीडियो