scriptDausa News: शीतलहर का प्रकोप- स्कूलों में अवकाश घोषित, जारी हुई नई एडवाइजरी | Weather Update Today Cold wave outbreak Holiday declared in schools, new advisory issued | Patrika News
दौसा

Dausa News: शीतलहर का प्रकोप- स्कूलों में अवकाश घोषित, जारी हुई नई एडवाइजरी

Weather Update Today: राजस्थान सहित समूचे उत्तर भारत में पिछले एक सप्ताह से शीतलहर का प्रकोप जारी है। इसके कारण जिले के तापमान में गिरावट के चलते गलन बढ़ने से दिनभर लोग सर्दी से कंपाकंपा उठे। सर्दी और ठिठुरन से बचाव के लिए दिनभर अलाव, रूम हीटर का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

दौसाJan 06, 2024 / 01:45 pm

Santosh Trivedi

weather_news_latets.jpg

Weather Update Today: राजस्थान के दौसा जिले सहित समूचे उत्तर भारत में पिछले एक सप्ताह से शीतलहर का प्रकोप जारी है। इसके कारण जिले के तापमान में गिरावट के चलते गलन बढ़ने से दिनभर लोग सर्दी से कंपाकंपा उठे। सर्दी और ठिठुरन से बचाव के लिए दिनभर अलाव, रूम हीटर का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इधर, जिला कलक्टर कमर चौधरी ने शीतलहर को देखते हुए जिले के समस्त राजकीय व गैर राजकीय स्कूलों में कक्षा 7 तक के बच्चों का 6 से 10 जनवरी अवकाश घोषित किया है। वहीं कक्षा 8 से 12 तक के लिए शिक्षण कार्य समय सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया। कलक्टर ने बताया कि शिक्षकों एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। आदेश की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इससे पूर्व दोपहर में स्कूल शिक्षा परिवार व आरपीएससी शिक्षक फोरम ने जिला कलक्टर से शीतकालीन अवकाश को लेकर ज्ञापन दिया था।

जिला मुख्यालय पर शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे सूर्यदेव के दर्शन हुए, लेकिन बादलों के छाए रहने और शीत लहर के चलते सूर्य का ताप इनके आगे बेअसर रहा। शाम को ठिठुरन भरी सर्दी के चलते लोग घरों में दुबक गए। मन्दिरों में पुजारियों ने भगवान को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े, रजाई, रूम हीटर की व्यवस्था की है। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आमजन के लिए और कृषि विभाग ने फसलों के बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया कि सर्द हवाओं के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडऩे के साथ-साथ जनहानि होने की आशंका है। शीतलहर का नकारात्मक प्रभाव बुजुर्गों और बच्चों पर अधिक होता है। ऐसे में विशेष सतर्कता बरतना आवश्यक है। गर्म वस्त्रों का उपयोग करना चाहिए। जहां तक हो सके घर के बाहर कार्य के लिए दिन में निकले। अधिकतर गर्म भोजन का सेवन करें शारीरिक श्रम व व्यायाम कर तेल की मालिश करें। शीतलहर से प्रभावित व्यक्ति को कम्बल, रजाई आदि से ढक़ें तथा पास में अंगीठी, हीटर आदि जलायें।

Hindi News / Dausa / Dausa News: शीतलहर का प्रकोप- स्कूलों में अवकाश घोषित, जारी हुई नई एडवाइजरी

ट्रेंडिंग वीडियो