सरकार में खींचतान शुरू हो गई है
सचिन पायलट ने आगे कहा कि सरकार का गठन कल-परसों में हुआ है। अभी से कई दलों में आशंकाएं पैदा हुई हैं। कोई शपथ लेने से मना कर रहा है। खींचतान शुरू हो गया है। अब समय बताएगा सरकार कितना चलती है। कितना कामयाब रहती है। लेकिन जनादेश खंडित लोकसभा का रहा। लेकिन कांग्रेस का संख्या बल दुगना हुआ है। यह भी पढ़ें – Photo : जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर जयपुर में मचा बवाल, ट्रेन से लाए गए 4 शव 11 सीटों पर भाजपा को हराकर राजस्थान की जनता ने दिया स्पष्ट संदेश
भाजपा पर निशाना साधते सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान की जनता ने 11 सीटों पर भाजपा को हराकर स्पष्ट संदेश दिया है। डबल इंजन की सरकारों को राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में नकारा गया है और यह गठजोड़ की सरकार है, जिसमें किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है।
नीट परीक्षा पर सरकार के स्पष्टीकरण से आमजन असंतुष्ट
भाजपा और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा, संसद में कांग्रेस के 147 सांसदों के निलंबन को जनता ने नापसंद किया। भाजपा की 400 सीटों के दावे पर कटाक्ष करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि आज उनकी संख्या 200 के करीब है। नीट परीक्षा पर सरकार के स्पष्टीकरण से न विपक्ष और न ही आमजन संतुष्ट हैं।
अहंकार त्यागकर समर्पण भाव से काम करे मोदी सरकार
सचिन पायलट ने केंद्र सरकार को अहंकार त्यागकर समर्पण भाव से काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में घमंड और अहंकार की सरकार चली है, जिसे जनता ने अब नकार दिया है।