उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस के मुद्दों, पिछली कांग्रेस सरकार के विकास कार्यो और भाजपा के चार महीनों में अराजकता, बिजली-पानी की कमी रहने, पिछली कांग्रेस सरकार के विकास कार्यो को रोक देने, अग्निवीर, बेरोजगारी आदि मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच गए। जनता ने इन सभी मुद्दों को स्वीकार करते हुए कांग्रेस पर विश्वास जताया है। इसके लिए सभी जनता का आभार और धन्यवाद।
वार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा डाॅ.
किरोडीलाल मीना को पीएम द्वारा 7 सीटों की जिम्मेदारी सौंपने और एक भी सीट के हारने पर उनके द्वारा इस्तीफा देने के सवाल पर नवनिर्वाचित सांसद मुरारीलाल मीना ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत मामला है, वे इसके बारे में कुछ नहीं कहेंगे। सभी को जनता के फैसले को स्वीकार करना चाहिए।
मुरारीलाल मीना ने कहा कि दौसा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रोड शो किया गया था। इसके बाद भी भाजपा को करीब 2 लाख मतों से हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में
प्रधानमंत्री मोदी को ही इस्तीफा देना चाहिए। मुरारीलाल मीना ने दौसा विधानसभा क्षेत्र के सवाल पर कहा कि जिस भी प्रत्याशी को पार्टी टिकट देगी। दौसा विधानसभा सीट पर फिर से कांग्रेस का प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेगा। उन्होंने कहा कि पहले ही कह दिया था कि वे एक लाख से ढ़ाई लाख मतों के बीच जीतेंगे।