यह है योजना के पात्र
योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में प्रतिमाह अलग-अलग पेंशन राशि दिए जाने का प्रावधान है। इसके लिए परिवार का कोई सदस्य राजकीय कार्मिक नहीं हो। मुख्यमंत्री वृद्धजन समान पेंशन योजना में 55 वर्ष से अधिक आयु की महिला एवं 58 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष को 1150 रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि दी जाती है।यह है शहरी क्षेत्रों की स्थिति
बांदीकुई में 1964, बसवा में 1736, भाण्डारेज 1656, दौसा में 4367, लालसोट में 2627, लवाण में 84, महुवा में 1583, मण्डावर 804, मण्डावरी में 83, रामगढ़ पचवारा में 47 एवं सिकराय में 26 लोगों ने सत्यापन कराया है। ऐसे में करीब 65 फीसदी सत्यापन हुआ है।3 बार टाइगर के जबड़े में थे मेरे पैर, मुक्के मारे तो भाग छूटा, घायल बोला-मौत सामने देख कांप उठी रूंह
इनका कहना है
पेंशनरों को वार्षिक सत्यापन शीघ्र कराना चाहिए। इससे सुचारू रूप से योजना से लाभान्वित हो सके।-श्यामसुन्दर शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी दौसा