scriptGood News: चिकित्सा विभाग में विवाद के बाद रिक्त पदों पर अस्थाई भर्ती का खुला रास्ता, जानिए कब है इंटरव्यू की तारीख | Medical Department Has Opened Way For Temporary Recruitment, Know Interview Date | Patrika News
दौसा

Good News: चिकित्सा विभाग में विवाद के बाद रिक्त पदों पर अस्थाई भर्ती का खुला रास्ता, जानिए कब है इंटरव्यू की तारीख

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर अस्थाई रूप से कार्मिकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 11 से 19 सितम्बर तक दस्तावेज सत्यापन व साक्षात्कार आयोजित होंगे।

दौसाSep 11, 2023 / 12:35 pm

Nupur Sharma

photo1693980140.jpeg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/दौसा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर अस्थाई रूप से कार्मिकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 11 से 19 सितम्बर तक दस्तावेज सत्यापन व साक्षात्कार आयोजित होंगे। गत माह 16 अगस्त को भी साक्षात्कार आयोजित किए गए थे, लेकिन कई अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया था। ऐसे में विवाद बढऩे पर सीएमएचओ ने प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था। अब फिर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

यह भी पढ़ें

G20 summit 2023: योगेश ने जी20 में आकोला की रंगाई छपाई का किया लाइव प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने रिक्त पदों पर नियमित कार्मिक उपलब्ध होने तक या वित्तीय वर्ष 2023-24 के 31 मार्च की समाप्ति में जो भी पहले हो तक निर्धारित स्वीकृत दर पर आवश्यक अस्थाई आधार (यूटीबी) पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे थे। 56 हजार मानदेय पर चिकित्सा अधिकारी के 20 पदों के लिए 92 आवेदन आए थे। 26 हजार 300 के मानदेय पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 35 पदों पर 254 तथा 37 हजार 800 मानदेय के 130 नर्सिंग ऑफिसर के पदों के लिए 2 हजार 24 आवेदन आए थे। इन आवेदनों की छंटनी कर विभाग ने पदों की तुलना में तीन गुना आवेदनकर्ताओं को साक्षात्कार व दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया। जिनका नंबर नहीं आया, उन्होंने छंटनी की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए। विभागीय अधिकारियों पर आरोप जड़े तथा उच्च स्तर पर शिकायतें की। इसके बाद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और नर्सिंग ऑफिसर पद की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था। अब चार और नए पद जोडकऱ इंटरव्यू की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।

सभी अभ्यर्थियों को बुलाया: पूर्व में भर्ती किए जाने वाले पदों की तुलना में तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया था, लेकिन अब इसमें बदलाव कर जिले के निवासी सभी अभ्यर्थियों को बुला लिया गया है। इससे सभी को दस्तावेज सत्यापन व साक्षात्कार का मौका मिलेगा।

नर्सिंग ऑफिसर के लिए चार दिन: नर्सिंग ऑफिसर में अभ्यर्थी अधिक होने से वर्णमाला के अनुसार चार दिन तक अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। नाम के प्रथम अक्षर के अनुसार ए से जी 14 को, एच से एम तक 15 को, एन से आर तक 18 तथा एस से जेड तक के अभ्यर्थियों को 20 सितम्बर को बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें

शिक्षा के लिए दिया 171. 12 करोड़ का दान, आज होगा सम्मान

इनका कहना है…
आवेदित अभ्यर्थियों में से दौसा जिले के अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी सूची दौसा जिले के वेबपेज पर प्रदर्शित है। इसके अनुसार अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक दस्तावेज सत्यापन व वॉक इन इंटरव्यू के लिए अपने योग्यता संबंधित दस्तावेजों की आवश्यक मूल व स्वयं प्रमाणित छाया प्रति के साथ उपस्थित होना है। लिस्ट बनाकर कट ऑफ जारी की जाएगी। जिला स्तरीय चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।-डॉ सुभाष बिलोनिया, सीएमएचओ दौसा

कितने पद हैं खाली और कब है इंटरव्यू की तारीख
चिकित्सा अधिकारी (दंत) पद है जिनमें से 3 रिक्त पद है और साक्षात्कार तिथि 11 सितम्बर है।
फार्मासिस्ट पद है जिनमें से 11 रिक्त पद है और साक्षात्कार तिथि 11 सितम्बर है।
लैब टेक्नीशियन पद है जिनमें से 10 रिक्त पद है और साक्षात्कार तिथि 11 सितम्बर है।
सहायक रेडियोग्राफर पद है जिनमें से 10 रिक्त पद है और साक्षात्कार तिथि 11 सितम्बर है।
एएनएम पद है जिनमें से 35 रिक्त पद है और साक्षात्कार तिथि 12 सितम्बर है।
नर्सिंग अधिकारी पद है जिनमें से 130 रिक्त पद है और साक्षात्कार तिथि 14 से 20 सितम्बर है।

https://youtu.be/80WB9iIOOJM

Hindi News / Dausa / Good News: चिकित्सा विभाग में विवाद के बाद रिक्त पदों पर अस्थाई भर्ती का खुला रास्ता, जानिए कब है इंटरव्यू की तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो