scriptराजस्थान में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बस बेकाबू होकर 10 फीट गहरे गड्डे में गिरी, कई यात्रियों की हालत गंभीर, एक की मौत | Major accident in Rajasthan early in the morning, bus overturned on Delhi-Mumbai Expressway, condition of many passengers critical | Patrika News
दौसा

राजस्थान में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बस बेकाबू होकर 10 फीट गहरे गड्डे में गिरी, कई यात्रियों की हालत गंभीर, एक की मौत

राजस्थान में बुधवार सुबह दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई व अन्य 16 यात्री घायल हैं।

दौसाMay 29, 2024 / 02:06 pm

Supriya Rani

दौसा. राजस्थान में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हरिद्वार से जयपुर आ रही बस अचानक दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से नीचे उतरकर पलटी, एसी स्लीपर बस बेकाबू होकर 10 फीट गहरे गड्डे में गिरी जिसके बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक लड़की की मौत हो गई और 16 अन्य यात्री घायल हो गए। उनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। हादसा सुबह तकरीबन 5 बजे दौसा में बांदीकुई के सोमाडा गांव के पास हुआ। हादसा इतना खतरनाक था कि बस अनियंत्रित होकर एक लेन से डिवाइडर तोड़ती हुई विपरीत लेन को भी क्रॉस करके एक्सप्रेस वे से नीचे गिरकर पलट गई। मौके पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मुताबिक, बस सवार यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

यात्री ए.सी. स्लीपर कोच वाली बस में सवार होकर हरिद्वार से जयपुर आ रहे थे, हादसे के समय एसी बस में अधिकतर यात्री सो रहे थे। तभी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस – वे पर आते ही बस के अंदर हलचल हुई और बस एक्सप्रेसवे से नीचे उतरकर पलट गई, जिसके बाद कई यात्रियों की हालत गंभीर है। हादसे के तुरंत बाद आस पास के ग्रामीण लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद फौरन बस सवार यात्रियों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची।

धमाकी की आवाज से चीख पुकार

बस के पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। उन्होंने बस की खिड़कियों को तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी। हादसे में एक लड़की की मौत हो गई। उसकी पहचान टोंक जिले के बारोड़ा गांव निवासी अंकिता जाट (19) के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए 16 यात्रियों को बांदीकुई और दौसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।

कारणों का पता नहीं चल पा रहा

हादसा कैसे हुआ, इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। हादसे के समय एसी बस में अधिकतर यात्री सो रहे थे। ड्राइवर को नींद की झपकी आना भी इसकी बड़ी वजह बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

Hindi News / Dausa / राजस्थान में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बस बेकाबू होकर 10 फीट गहरे गड्डे में गिरी, कई यात्रियों की हालत गंभीर, एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो