scriptदौसा में कार से लोगों को कुचलने का मामला: मंत्री किरोड़ी मीना बोले-नहीं बचेगा कोई भी अपराधी | Kirodi Lal Meena met the injured in Ladpura of Dausa | Patrika News
दौसा

दौसा में कार से लोगों को कुचलने का मामला: मंत्री किरोड़ी मीना बोले-नहीं बचेगा कोई भी अपराधी

Kirodi Lal Meena: मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने घायल व मृतक के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि जो भी इस घटना को सुनता है, वह सिहर उठता है।

दौसाNov 22, 2024 / 11:50 am

Anil Prajapat

Kirodi Lal Meena
लालसोट। लाडपुरा गांव की मंदिर वाली ढाणी में गत दिनों आयोजित शादी समारोह में एक बाराती द्वारा कार से लोगों की कुचलने की घटना को लेकर प्रदेश के मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने कहा है कि यह घटना हत्या का मामला है। इसमें कोई भी अपराधी नहीं बचेगा।
गुरुवार को लालसोट पहुंचे मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने घटना के घायल व मृतक के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि जो भी इस घटना को सुनता है, वह सिहर उठता है। एक जने की मौत हो चुकी है, दो जने जीवन के लिए हॉस्पिटल में संघर्षरत है। किरोड़ी ने कहा कि इस मामले का कोई भी आरोपी नहीं बचेगा, पुलिस हत्या का मामला दर्ज करे, जिससे अपराधियों को सख्त सजा मिले।
घटना के चार दिन बाद भी पुलिस द्वारा अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के बारे में कहा कि उनकी पुलिस के जांच अधिकारी से भी बात हुई है, जिसमे कहा है कि यह स्पष्ट रूप से 302 का मामला है। पूरे राजस्थान में जघन्य अपराध व घटना को लेकर शोर मचा हुआ है, प्राथमिकी देने वाले मुस्तगीस मीठालाल का बयान होना है, उसके बाद पुलिस आगे बढ़ेगी। किरोड़ी ने कहा कि उन्हें पुलिस ने भरोसा दिया है कि मामले में पुख्ता कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

शादी समारोह में सिरफिरे ने 8 लोगों पर चढ़ा दी कार, सामने आई हैरान करने वाली वजह

बिलख पड़े परिजन

मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे लाडपुरा गांव की मंदिर वाली ढाणी में पहुंचे, जहां वे सुरेश समेत अन्य घायलों से मिले एवं मृतक गोलू मीना के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए मौके से ही एसएमएस के चिकित्सकों व पुलिस अधिकारियों से घटना को लेकर दूरभाष पर बात की। इस दौरान मृतक के घर पर मौजूद महिलाएं बिलख पड़ी। जिन्हें ढांढस भी बंधाया व उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा भी दिया।
किरोड़ी ने कहा कि उन्होंने चिकित्सकों से बात कर ली है, वे स्वयं भी जयपुर जाकर घायलों से मिलेंगे। जिला महामंत्री हरकेश मटलाना, मुकेश रामगढ़, सुरेश मंडावरी, पूर्व पार्षद दीपक चौधरी, मंडल महामंत्री बलराम बैरवा मंडल, रामप्रसाद डीलर, राजेन्द्र डीलर, दिनेश गुरुजी, कानाराम नेताजी, रामजीलाल मीना, शंभुलाल मंदिरवाला, रामजीलाल, गंगा सहाय, मीठालाल, रामचंद्र, जगदीश ने भी घायलों की कुशलक्षेम पूछी व मृतक के परिजनों को ढांढस भी बंधाया।

Hindi News / Dausa / दौसा में कार से लोगों को कुचलने का मामला: मंत्री किरोड़ी मीना बोले-नहीं बचेगा कोई भी अपराधी

ट्रेंडिंग वीडियो