दौसा में नुक्कड़ सभा के दौरान सोमवार को मंत्री किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत नॉन इश्यू की बात करते हैं, लेकिन युवाओं के भविष्य की आवाज उठाना गलत बात नहीं है। इस मौके पर किरोड़ी मीना ने डोटासरा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जिस दिन पीसीसी चीफ के कबाड़े खुल जाएंगे तो वो सारा साढूपणा भूल जाएंगे।
डोटासरा ने दिया था ये बयान
दरअसल, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में 15 सितंबर को आयोजित किसान महासम्मेलन में बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीना को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना ढाई महीने से जेब में इस्तीफा लेकर घूम रहे हैं। मुख्यमंत्री जापान-कोरिया जा रहे हैं। उनसे एक किरोड़ी मीना नहीं संभल रहे, जापान-कोरिया क्या संभालेंगे? किरोड़ी और वे दोनों साडू बन गए हैं। क्योंकि दोनों ही राजस्थान की पर्ची सरकार को बदलना चाहते हैं। इसके बाद डोटासरा ने दौसा में कांग्रेस की नामांकन सभा में डोटासरा ने किरोड़ी को साढू बताया था।