script‘कन्हैयालाल हारे तो दे दूंगा इस्तीफा’ दौसा में उपजे विवाद के बीच किरोड़ी मीणा ने फिर दोहराया अपना बयान | If Kanhaiyalal loses, I will resign, Minister Dr. Kirori Lal Meena spoke in Nandri of Dausa | Patrika News
दौसा

‘कन्हैयालाल हारे तो दे दूंगा इस्तीफा’ दौसा में उपजे विवाद के बीच किरोड़ी मीणा ने फिर दोहराया अपना बयान

Kirodi Lal Meena dausa : किरोड़ीलाल ने कहा कि उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी व भाजपा से कन्हैयालाल को जिताने का वादा किया था, यदि वे हारे तो तत्काल इस्तीफा दे देंगे।

दौसाMay 06, 2024 / 08:12 am

Anil Prajapat

Kirodi Lal Meena dausa

Kirodi Lal Meena dausa

Kirodi Lal Meena news : दौसा। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने फिर दोहराया है कि दौसा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीना हारे तो वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। रविवार रात नांदरी में आयोजित ग्रामीणों की बैठक में किरोड़ीलाल ने कहा कि उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी व भाजपा से कन्हैयालाल को जिताने का वादा किया था, यदि वे हारे तो तत्काल इस्तीफा दे देंगे। इससे पूर्व उन्होंने नांदरी में गत दिनों हत्या व रेप के आरोपी के घरों को जलाने के बाद हुए बवाल की जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुलिस किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं करेगी।
दरअसल, गर्भवती महिला से रेप व हत्या के बाद उपजे बवाल को शांत कराने के लिए रविवार रात कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना नांदरी गांव पहुंचे। उनके साथ सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, महुवा विधायक राजेन्द्र मीना व लालसोट विधायक रामबिलास मीना भी थे। डॉ. किरोड़ी ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। ग्रामीणों ने हत्या के आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। साथ ही आगजनी की घटना को लेकर पुलिस पर निर्दोष लोगों को फंसाने के आरोप भी लगाए।

कन्हैयालाल हारे तो इस्तीफा

नांदरी में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि कन्हैयालाल मीना हारे तो वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी व पार्टी से कन्हैयालाल को जिताने का वादा किया था, अगर वे हारे तो तत्काल इस्तीफा दे देंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में भाजपा विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, वोटिंग के दौरान सुरक्षाकर्मी को धमकाने का आरोप

बालाजी की कसम, किसी का बाल बांका नहीं होगा

ग्रामीणों की सभा में डॉ. किरोड़ी ने कहा कि वे मेहंदीपुर बालाजी की कसम खाते हैं कि किसी का बाल बांका नहीं होने देंगे। किसी भी निदोर्ष के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने गलती की है उन पर भी कार्रवाई कराई जाएगी। किरोड़ी ने कहा कि पुलिस द्वारा बर्बरता करने की बात भी सामने आई है। ग्रामीणों को भरोसा दिया है कि किसी को भी भय में आने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि किसी को यहां से पलायन करने की जरूरत नहीं है। सभी लोग शांति से रहें।
गौरतलब है कि 29 अप्रेल को महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी जगराम मीना को गिरफ्तार किया था। इसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी के घरों में आगजनी कर पुलिस पर पथराव किया। इस मामले में पुलिस ने करीब 150 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Hindi News / Dausa / ‘कन्हैयालाल हारे तो दे दूंगा इस्तीफा’ दौसा में उपजे विवाद के बीच किरोड़ी मीणा ने फिर दोहराया अपना बयान

ट्रेंडिंग वीडियो