अब यात्रियों को रस्सी की सहायता से पार करवा रहे नदी
ग्रामीणों ने बताया कि इसी मार्ग से पपलाज माता लालसोट की पदयात्रा जाती है। फिलहाल यात्रियों को नदी की पाल पर ही रोक दिया गया। नदी के बहाव क्षेत्र के दोनों और मोटा रस्सा लगाकर पेड़ से बांध दिया। अब यात्रियों को रस्सी की सहायता से पकड़कर नदी पार करवा रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मोरेल नदी पर ऊंची पुलिया बनवाने की मांग की है। क्षेत्र में दस घंटे बाद भी बिजली नहीं आने से ग्रामीणों को परेशानी हुई। सूरी नदी में फंस गई कार
इधर, नेशनल हाइवे 21 से जा रही बाणे का बरखेड़ा रोड पर रविवार को सूरी नदी का पानी पूरे वेग से आया। शाम को नदी में एक कार फंस गई, जिसमें तीन लोग सवार थे। जैसे-तैसे कार सवारों को बचाया गया। मौके पर प्रशासन की टीम भी पहुंची।