scriptRajasthan Crime: गैंगरेप के आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा ले गए ग्रामीण, फिर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन | Villagers rescued the gangrape accused from police custody | Patrika News
दौसा

Rajasthan Crime: गैंगरेप के आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा ले गए ग्रामीण, फिर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

Dausa Crime News: पुलिस ने पोक्सो एक्ट के एक आरोपी को हिरासत में लिया, लेकिन परिजन और ग्रामीण धक्का-मुक्की कर उसे छुड़ा ले गए।

दौसाDec 21, 2024 / 02:53 pm

Anil Prajapat

लालसोट। मंडावरी थाना क्षेत्र में लालसोट-कोटा मेगा हाइवे पर बगड़ी टोल प्लाजा के पास गुरुवार रात पुलिस ने पोक्सो एक्ट के एक आरोपी को हिरासत में लिया, लेकिन परिजन और ग्रामीण धक्का-मुक्की कर उसे छुड़ा ले गए। इस पर मंडावरी थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में नामजद मामला दर्ज करते हुए आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
मंडावरी थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि नाबालिग से सामूहिक बलात्कार मामले के आरोपी संजय कुमार के एक वाहन में बैठकर सवाईमाधोपुर से बगड़ी की ओर आने की मुखबिर से सूचना मिली थी। ऐसे में नाकेबंदी कर पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें आरोपी व 20-25 अन्य जने मिले।

पुलिसकर्मियों से मारपीट

पुलिस टीम जब संजय को डिटेन कर गाड़ी में बैठाकर रवाना होने लगी तो पिकअप में बैठे संजय मीना, भोमा , महेश योगी, अजय, दिलखुश जोगी समस्त निवासी महारिया एवं रामवतार मीना निवासी बगड़ी व तीन महिलाओं सहित अन्य 10-15 जनों ने जाब्ते के साथ मारपीट व धक्का मुक्की करते आरोपी संजय कुमार को पुलिस हिरासत से छुड़वाकर भगा दिया।
यह भी पढ़ें

पूर्व विधायक हुड़ला पर लगा नाबालिग पीड़िताओं की पहचान उजागर करने का आरोप, केस दर्ज

आरोपी की तलाश जारी

थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने और आरोपी को छुड़वाने के मामले में नामजद आधा दर्जन जनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संजय उर्फ कालू मीना की तलाश जारी है।

Hindi News / Dausa / Rajasthan Crime: गैंगरेप के आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा ले गए ग्रामीण, फिर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो