scriptGood Touch Bad Touch की Class में बच्ची ने किया चौंकाने वाला खुलासा… मचा हड़कंप | Good touch bad touch: minor girls talk teacher sexually exploited | Patrika News
दौसा

Good Touch Bad Touch की Class में बच्ची ने किया चौंकाने वाला खुलासा… मचा हड़कंप

Good Touch Bad Touch Class: दौसा के ग्राम पंचायत भंडाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का मामला, प्रशिक्षण में छात्राओं ने बताया शिक्षक करता था बेड टच, मुकदमा दर्ज, आरोपी अध्यापक निलम्बित

दौसाFeb 06, 2024 / 08:47 pm

pushpendra shekhawat

Bad Touch

Good Touch Bad Touch क्लास में बच्ची ने किया खुलासा… मचा हड़कंप, पुलिस तक पहुंचा मामला

ग्राम पंचायत भंडाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जब गुड टच-बेड टच का प्रशिक्षण दिया जा रहा था तो बेड टच के बारे में सुनकर एक छात्रा बोल पड़ी कि एक शिक्षक ऐसा करता है। यह सुनकर शारीरिक शिक्षिका ललिता रानी ने छात्रा से प्रार्थना पत्र लिखवाकर प्रधानाचार्य तक पहुंचाया। इसके बाद पूछताछ में मामला खुलता चला गया और अन्य छात्राओं ने भी शिक्षक पर बेड टच का आरोप लगाया।
इन छात्राओं के बयान का वीडियो जिला कलक्टर तक पहुंच गया तो शिक्षा महकमे में हडक़म्प मच गया। परिजनों का भी रोष फूट पड़ा और मंगलवार को सभी स्कूल में जमा हो गए। जिला मुख्यालय से शिक्षा व पुलिस के अधिकारी स्कूल पहुंचे। सभी के बयान लेने के बाद प्रारंभिक जांच में दोषी मानते हुए आरोपी शिक्षक रामकरण शर्मा को निलम्बित कर दिया गया।
साथ ही प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षक निजी अंगों को छूता था, लेकिन वे समझती नहीं थी। प्रशिक्षण में जब बेड टच के बारे में पता लगाया तो शिकायत की।

Hindi News / Dausa / Good Touch Bad Touch की Class में बच्ची ने किया चौंकाने वाला खुलासा… मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो