script27 साल बाद सपना साकार… दौड़ी खुशियों की ट्रेन, जानिए दौसा-गंगापुर रूट की पहली ट्रेन का शेड्यूल | First passenger train ran on Dausa-Gangapur route, Know the complete s | Patrika News
दौसा

27 साल बाद सपना साकार… दौड़ी खुशियों की ट्रेन, जानिए दौसा-गंगापुर रूट की पहली ट्रेन का शेड्यूल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… ढाई दशक से दौसा-गंगापुर सिटी के बीच रेल संचालन का सपना शनिवार को साकार हो गया। सुबह 11:15 बजे सांसद जसकौर मीणा ने दौसा-गंगापुर सिटी रूट पर चलने वाली पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

दौसाMar 17, 2024 / 08:02 am

Anil Prajapat

dausa-gangapur_train_route-1.jpg

Dausa-Gangapur City Rail Line : दौसा। यात्रीगण कृपया ध्यान दें… ढाई दशक से दौसा-गंगापुर सिटी के बीच रेल संचालन का सपना शनिवार को साकार हो गया। 27 सालों के इंतजार के बीच दौसा-गंगापुर रेल परियोजना का कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र के लोगों को उम्मीदें थी कि लोकसभा चुनाव से पूर्व इस रेल परियोजना पर नियमित रेल संचालन शुरू हो जाएगा और अब ट्रेन चलते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। रेलवे ने फिलहाल अजमेर से जयपुर तक संचालित डेमू ट्रेन का विस्तार कर गंगापुर सिटी तक चलाया है।

दौसा रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:15 बजे सांसद जसकौर मीणा ने दौसा-गंगापुर सिटी रूट पर चलने वाली पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि मोदी है तो सब मुमकिन है। जिलेवासियों को काफी लंबे समय से दौसा-गंगापुर सिटी रूट पर ट्रेन चलने का इंतजार था, जो अब पूरा हो गया है। केंद्र की मोदी सरकार देश में रेलवे के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को अत्याधुनिक बनाने व इसे विस्तार देने के लिए संकल्पित है। इसी कड़ी में अब दौसा-गंगापुर सिटी रूट पर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से ठीक पहले ट्रेन चलाई गई है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात कि खुशी है कि मेरे कार्यकाल में काम पूरा हुआ। अब दौसा के लोगों का मुंबई और कोटा भी आसान हो जाएगा। पहले जयपुर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। लेकिन, अब दौसा से गंगापुर के लिए ट्रेन शुरू होने से इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

दौसा से ट्रेन के चलते ही लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं, ट्रेन के बनियाना पहुंचने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई और मिठाई बांटी। साथ ही दौसा सांसद जसकौर मीणा का आभार प्रकट किया। बीस सवारी बनियाना से गंगापुर के लिए बैठ कर गई। सरपंच सुनिता सैनी ने बताया कि दौसा से गंगापुर 80 किलोमीटर है, जो बस से ज्यादा समय लगता था। अब कम समय में अधिक दूरी तय होगी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में खुलेंगी विकास की राहें, जानिए लूनी-भीलड़ी रेलमार्ग दोहरीकरण से क्या-क्या होगा फायदा

 

dausa-gangapur_train_route.jpg

दौसा-गंगापुर रेल लाइन पर पहली बार 8 डिब्बों की डेमू ट्रेन चलाई गई है, जो सुबह 11.15 बजे दौसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से रवाना होगी। यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी। अजमेर से सुबह 7 बजे रवाना होकर 9.45 बजे जयपुर पहुंचने वाली डेमू ट्रेन दौसा 11.05 बजे पहुंचेगी और दौसा से 11.15 बजे रवाना होकर लालसोट होते हुए 2 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी।

यह ट्रेन दौसा से सुबह 11.15 रवाना होकर बनियाना 11.31 बजे, नांगल राजावतान 11.44 बजे, सलेमपुर अरण्या खुर्द 11.57 बजे, डिडवाना 12.5 बजे, लालसोट 12.16 बजे, बिंदोरी 12.24 बजे, मंडावरी 12.34 16.10 मंडावरी 12.34 बजे, पिपलाई 12.49 बजे, बामनवास 12.58 बजे, खूंटला 13.9 बजे, उदयकलां 13.17 बजे और गंगापुर सिटी 14.00 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन गंगापुर सिटी से 15 रवाना होकर उदयकलां 15.25 बजे, खूंटला 15.35 बजे, बामनवास 15.47 बजे, पिपलाई 15.56 बजे, बिंदोरी 16.22 बजे, लालसोट 16.28 बजे, डिडवाना 16.41 बजे, सलेमपुर अरण्या खुर्द 16.48 बजे, नांगल राजावतान 17.02 बजे, बनियाना 17.15 बजे व दौसा दौसा 17.35 बजे पहुंचेगी।

गौरतलब है कि सन 1996-97 में दौसा-गंगापुर रेल परियोजना की स्वीकृति जारी हुई थी। शुरू में कई साल तक काम नहीं चला और बाद में भी काफी धीमी गति से काम हुआ। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल में इस परियोजना के कार्य ने गति पकड़ी और सरकार की ओर बजट भी पर्याप्त मिलने बीते तीन सालों में काम पूरा किया गया। इस वर्ष भी अंतरिम बजट में इस परियोजना के लिए 150 करोड़ रुपए का बजट मिला है, जिसके बाद प्रदेश की सबसे बड़ी रेल सुरंग के निर्माण समेत सभी कार्य पूरे हो चुके हैं।

Hindi News / Dausa / 27 साल बाद सपना साकार… दौड़ी खुशियों की ट्रेन, जानिए दौसा-गंगापुर रूट की पहली ट्रेन का शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो