इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह,कांग्रेस नेता अजय बोहर, महुआ प्रधान गीता देवी गुर्जर, धर्मसिंह, महुवा सीओ ब्रजेश मीना, सलेमपुर थानाधिकारी बाबूलाल, पावटा सरपंच रेणु शर्मा, पूर्व सरपंच टीकम सिंह, कैप्टन भरत सिंह,जतन मास्टर, कल्याण पटेल, सीताराम पीलवाड़, जनक सिंह जिन्द, हनुमान जिन्द, बंटी पावटा, सूबेदार सिरमौर,दशरथ पीपलखेड़ा, इंदर सिंह,राधे बैसला, घनश्याम टूडीयाना,कवि हाकिम मास्टर, सुरेश, जीतराम ठेकेदार, लोकेश,बलराम, सहित अनेक लोग मौजूद थे।
झांकियों ने मन मोहा
Dolchi Holiपावटा डोलची होली के दौरान कस्बे के मुख्य मार्गों में होकर सर्व समाज की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिनमें ढोला-मारू शंकर भगवान हनुमान जी और शहीद बल्लू सिंह की झांकी देखने के लायक थी। डीजे की धुन पर दर्जनों युवा नृत्य करते हुए भी चल रहे थे। झांकियों को देखने के लिए हजारों लोग मकानों की छत पर जमा थे।
मान मनुहार की प्रशंसा पावटा डोलची होली के दौरान हजारों लोगों के स्वागत में पावटा वासियों ने पलक पावड़े बिछाए। गांव में जगह-जगह डीजे और जलपान की व्यवस्था की गई। पुलिस बल तैनात रहा
यहाँ पावटा डोलची होली में महवा सीओ ब्रजेश मीना ओर सलेमपुर थानाधिकारी बाबुलाल के साथ कानून व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात रहा।