रूप में करने के बाद तीन दिनों के अंदर ही मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक करने में सफलता हांसिल कर ली है। मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी केशलूर यूलेण्डन यॉर्क ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि कवि आसना गांव के धुरवा जहां ग्रामीण गोबर जमा करते है, वहां किसी का शव मिला है।
सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। जो एक महिला की थी। शव बरामद करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने रामअवतार सोनी 32 को शक के आधार पर पूछताछ शुरू की। पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
एेसे पहुंचे आरोपी तक
एसडीओपी केशलूर ने बताया कि कमलावती नाग (40) और राम अवतार सोनी का पिछले छह माह से साथ में रह रहे थे। रामअवतार पहले से ही शादीशुदा था। इस बीच रामअवतार को कमलावती के चरित्र में शक होने लगा। जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। घटना के एक दिन पहले भी दोनों का विवाद हुआ। विवाद के बाद रामअवतार ने कमलावती की हत्या करने की साजिश पहले ही रच ली।
एेसे दिया घटना को अंजाम
रामअवतार ने वारदात को अंजाम देने के लिए पूरा प्लान तैयार कर रखा था। शनिवार की रात आरोपी एक बोरे में धारदार हथियार लेकर कमलावती के घर पहुंचा। देर रात कमलावती घर में नही मिली। इसके बाद रास्ते की झाडिय़ों में छिपकर कमलावती का इंतजार करने लगा। इसके बाद कहीं खून के छींटें न लग जाएं और सबूत न छूट जाए इसके लिए आरोपी ने अपने सारे कपड़े उतार दिए।
फिर जैसे ही कमलावती उस सुनसान मार्ग में अकेली घर आ रही थी, तभी पीछे से उसके सर पर टंगिये से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने महिला के शव को गांव में ही एक घर के गोबर फेंकने वाले जगह पर फेंक दिया। लेकिन दूसरे ही दिन तेज बारिश की वजह से शव ऊपर आ गया। जिसके बाद इसकी खबर पुलिस को दी गई।