scriptCG News: सावधान! पैकेटबंद लस्सी में निकले कीड़े, शिकायत के बाद जांच में जुटा खाद्य विभाग | CG News: Insects found in packaged lassi of Jagdalpur dairy farm | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: सावधान! पैकेटबंद लस्सी में निकले कीड़े, शिकायत के बाद जांच में जुटा खाद्य विभाग

CG News: मार्केट में जो भी दूध के उत्पाद है, वे बेहद संवेदनशीन होते हैं। इन उत्पादों की विभाग को प्रॉपर जाचं करनी चाहिए। हाल ही में बीजापुर हॉस्टल में पनीर खाने से बच्चों की सेहत बिगड़ी थी।

दंतेवाड़ाDec 27, 2024 / 01:25 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: जगदलपुर के एक डेयरी फर्म के उत्पाद आमजनों की सेहत से सीधा खिलवाड़ कर रहे हैं। गुरुवार को दंतेवाड़ा शहर की एक दुकान से इस डेयरी फार्म की लस्सी खरीदने गए ग्राहक ने जब लस्सी का पैकेट से रेफर हटाया तो उसमें कीड़ा निकला। इसके बाद उसने दुकानदार को बताया कि लस्सी से कीड़े निकल रहे हैं। यह एक ही लस्सी का मामला नहीं है।

CG News: पैकिंग का सैंपल खाद्य विभाग के कब्जे में

एक एक कर पांच लस्सी की पैकिंग को खोला गया तो सभी में कीड़े निकले। इस बात की शिकायत एजेंसी संचालक ने कंपनी में की। जैसे ही शिकायत की तो कंपनी ने उन सभी उत्पादों को तत्काल हटवा दिया। इधर इस प्रकरण की शिकायत खाद्य अधिकारी तक पहुंची। फूड विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लस्सी की पैकिंग का सैंपल अपने कब्जे में लिया है। खाद्य अधिकारी सुष्मित देवांगन ने बताया सैंपल को जब्त किया है। इस सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Illegal paddy seized: खाद्य विभाग टीम की बड़ी कार्रवाई, निजी मकान से 80 क्विंटल अवैध धान किया जब्त

दूध से बने उत्पाद बेहद संवेदनशील होते हैं

CG News: मार्केट में जो भी दूध के उत्पाद है, वे बेहद संवेदनशीन होते हैं। इन उत्पादों की विभाग को प्रॉपर जाचं करनी चाहिए। हाल ही में बीजापुर हॉस्टल में पनीर खाने से बच्चों की सेहत बिगड़ी थी। इतना ही नहीं एक बच्ची की जान भी चली गई। लस्सी की पैकिंग खोलने से कीड़े निकल रहै है, इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जगदलपुर में स्थित बीडीएफ के प्लांट में घोर लापरवही की जा रही है। दूध के प्रोसेस की सही से मॉनिटरिंग नही की जा रही है।

सैंपल फेल हुआ तो होगी बड़ी कार्रवाई

इस बारे में फूड अधिकारी सुष्मित देवांगन ने कहा कि सैंपल को जांच के लिए भेजा गया। लस्सी का कलर चैंज है और कीड़े दिखाई दे रहे हैं। साथ ही जो भी कमी है वो तो टेस्ट के बाद ही पता चलेगा। यदि सैंपल फेल हुआ तो कार्रवाई होगी।

Hindi News / Dantewada / CG News: सावधान! पैकेटबंद लस्सी में निकले कीड़े, शिकायत के बाद जांच में जुटा खाद्य विभाग

ट्रेंडिंग वीडियो