पत्नी के साथ दोस्त करता था गन्दी हरकत, मना करने पर भी नहीं माना तो महुआ पीने बुलाया और…
जानकारी के अनुसार मोहम्मद वसीम कुम्हारपारा में जमाल मिल के पास रहते हैं 2 सितंबर की शाम 4 बजे शाम उनके मोबाइल पर एक अनजान शख्स का मैसेज आया। उन्होंने व्हाट्सअप में आए पे-टीएम (Paytm) लिंक मैसेज ओपन किया।वसीम ने जैसे ही लिंक ओपन किया, उनके एसबीआई बैंक खाते 4000 रुपए कट गए।अपने भाई-बहन के साथ जा रही थी घर, अचानक कूद गयी इंद्रावती में फिर जो हुआ वो लाजवाब है…
तत्काल मोबाईल से उन्होंने उस व्यक्ति को कॉल किया। जिसने अपना नाम करन निवासी विलोरी का होना बताया। थोड़ी ही देर बाद दुबारा 8500 रूपए का मैसेज आया, जिसे उन्होंने केंसल कर दिया। मोहम्मद वसीम ने थाने में ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई है व अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया गया है। पुलिस ने 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।