scriptDiwali 2024: दीपावली पर्व पर अग्नि सुरक्षा उपायों के निर्देश जारी, जानिए क्या करें और क्या ना करें? | Diwali 2024: Instructions issued for fire safety measures during Diwali festival | Patrika News
दंतेवाड़ा

Diwali 2024: दीपावली पर्व पर अग्नि सुरक्षा उपायों के निर्देश जारी, जानिए क्या करें और क्या ना करें?

Diwali 2024: अग्निशमन अधिकारी लोगों को आग से संबंधित खतरों से अवगत कराते हुए उन्हें सलाह दे रहे हैं कि किस प्रकार दीपावली का त्योहार मनाते समय सुरक्षा मानकों का पालन करें।

दंतेवाड़ाOct 28, 2024 / 03:07 pm

Laxmi Vishwakarma

Diwali 2024
Diwali 2024: आगामी दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए, सेनानी एवं अग्निशमन अधिकारी, नगर सेना ने अग्नि सुरक्षा उपायों के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं से ही पटाखे खरीदें और उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करें।

Diwali 2024: अग्निशमन अधिकारी ने दिए ये निर्देश

पटाखों को जलाने के लिए इमारतों, वाहनों और ज्वलनशील पदार्थों से दूर, जैसे पार्क और बड़े मैदान, का चयन करें। जलाते समय, संभावित आपात स्थिति के लिए पास में पानी की बाल्टी रखनी चाहिए। पटाखे जलाते समय संभावित आपातकालीन स्थिति के लिए पानी की बाल्टी अवश्य निकट रखें।
अग्नि से संबंधित चोटों के जोखिम को कम करने के लिए सूती वस्त्र पहनने की सलाह दी गई है, क्योंकि सिंथेटिक कपड़े आसानी से आग पकड़ सकते हैं। बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जलाते समय एक वयस्क की निगरानी आवश्यक है।
पटाखों के प्रयोग के बाद, इस्तेमाल किए गए पटाखों का सुरक्षित तरीके से निपटान करना चाहिए। एक बार में एक ही पटाखा जलाने की सलाह दी गई है, और जलाते समय हमेशा हवा की दिशा का ध्यान रखें ताकि चिंगारी किसी घर या व्यक्ति की ओर न उड़ सके।
यह भी पढ़ें

Diwali Gift For Friends: धनरेतस पर अपनों को भेजें ये स्पेशल उपहार…

पॉईंट्स में देखें क्या करें और क्या नहीं?

Diwali 2024: सुरक्षित रहने के लिए क्या करें

1- दीपक में उतना ही घी या तेल भरें जो आपके रहते हुए पूर्ण रूप से जल जाये।
2- त्यौहार के अवसर पर बच्चों को घर के बाहर या सुरक्षित स्थान पर ही ग्रीन पटाखों को सावधानीपूर्वक छुड़ायें।
3- दुकान, कार्यालय या कारखानों को बन्द करते समय विद्युत मैन स्विच को अवश्य बन्द कर दें।
4- रात्रि में सोने से पहले गैस, पीएनजी का वाल्ब बन्द कर दें।
5- आग लगने की सूचना अपनी सोसायटी, कार्यालय के सिक्यूरिटी रूम, गार्ड को भी अवश्य दें।
6- सभी हाईराइज भवन, कार्यालय, कारखाना संचालक अपने भवन में लगे फायर सिस्टम को सदैव ऑटो मोड में रखें।
7- दीया, मोमबत्ती सुरक्षित स्थान पर ही जलायें या लगायें।

क्या ना करें

1- अवैध आतिशबाजी की बिक्री न करें।
2- दुकान में हैलोजन लाइट का प्रयोग न करें।
3- लक्ष्मी पूजन के स्थान के निकट ज्वलनशील पदार्थ जैसे परदा बिस्तर कपड़े आदि न रखें।
4- बिजली झालर आदि बिजली के बोर्ड पर अत्यधिक भार न दें।
5- दीपावली के अवसर पर बालकनी में कपड़े इत्यादि ज्वलनशील पदार्थ न रखें।
6- नकली या अवैध पटाखा न चलायें, यह आपके लिए घातक हो सकता है।
7- बच्चों को अकेला पटाखा इत्यादि न चलाने दें।

Hindi News / Dantewada / Diwali 2024: दीपावली पर्व पर अग्नि सुरक्षा उपायों के निर्देश जारी, जानिए क्या करें और क्या ना करें?

ट्रेंडिंग वीडियो