scriptCG News: दो समुदायों के बीच जमकर हुई झड़प, मोर्चा संभालने आई फोर्स को ग्रामीणों ने नहीं घुसने दिया गांव में… | CG News: Dispute between two communities over conversion in Dantewada | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: दो समुदायों के बीच जमकर हुई झड़प, मोर्चा संभालने आई फोर्स को ग्रामीणों ने नहीं घुसने दिया गांव में…

CG News: दंतेवाड़ा में दो पक्षों में मारपीट की घटना की खबर सामने आई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह मामला धर्मांतरण के विवाद का नहीं बल्कि धान कटाई के विवाद का है।

दंतेवाड़ाOct 31, 2024 / 01:11 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: कुआकोंडा के श्यामगिरी गांव में बुधवार सुबह दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। एक समुदाय ने विशेष पक्ष को बुरी तरह से पीटा। इस मारपीट में 10 लोग घायल हुए हैं और चार गंभीर रुप से घायल है। गांव को पुरी तरह से कवर कर दिया गया था।

CG News: मामले की गहाराई से जांच कर दर्ज होगी एफआईआर

करीब दो घंटे तक फोर्स को भी गांव के अंदर नही जाने दिया गया। आखिरकार आला अधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा। सुरक्षा इंतजामों से लैस फोर्स को भी बढाना पड़ा। इसके बाद फोर्स गांव पहुंची और घायलों को बाहर लेकर आई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है घायलों की हालत अब स्थिर है।
पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इस प्रकरण में एएसपी ने कहा मामला गंभीर है। काफी दिनों से दो समुदायों के बीच विवाद बना हुआ है। कई बार सभी को समझाया गया है। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। घायलों की स्थिति सामन्य है। मामले की गहाराई से जांच कर एफआईआर दर्ज होगी।

पुलिस की समझाइश के बाद स्थिति संभली, बड़ी घटना टली

बताया जा रहा है श्यामगिरी के पटेलपारा में विशेष समुदाय के 11 परिवार निवासरत है। इन परिवारों पर बहुसंख्यक समुदाय का दबाव बना हुआ है। इन सभी का कहना है कि पंरपरागत रीतिरिवाजों को छोड़कर दूसरे समुदाय में शामिल नहीं हो सकते हैं। श्यामगिरी में ये कहानी पिछले एक माह से चल रही है।
यह भी पढ़ें

Dantewada News: जहां होती थी बारूद और बंदूक की पढ़ाई, अब वहां गढ़ा जा रहा बच्चों का भविष्य, देखें Video

हालांकि फोर्स ने कई बार दखल देकर मामला शांत करवाया। ग्रामीणों के दबाव के चलते तीन परिवारों ने घर वापसी भी की है। एकबार फिर से ग्रामीणों की मीटिंग थी। इस बार पुलिस को गांव के लोगों ने भनक नही लगने दी। पूरी तरह से गांव को ब्लॉक कर दिया गया था। किसी तरह गांव से ही फोन पहुंचा कि श्याम गिरी गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो चुकी है। प्रकरण की गभीरत को देखते हुए अधिकारी मौके पर पहुंचे, किसी तरह मामले को संभाला।

पंडुम मनाने से पहले फसल काट रहे थे

CG News: गांव वाले किसी भी कार्य को करने से पहले पंडुम (त्योहार) मनाते है। बताया जा रहा है इस गांव में विशेष समुदाय के लोग पंडुम मनाने से पहले ही धान की फसल काटने के लिए निकले थे। इस बात से नाराज ग्रमीणों ने तत्काल मीटिंग की और उनको रोका। बावजूद इसके वे लोग नही माने। यही से पूरा विवाद उपजा था। इसके बाद लोगों ने विशेष समुदाय से समाज के रीति रिवाजों को मानने की अपील की थी

Hindi News / Dantewada / CG News: दो समुदायों के बीच जमकर हुई झड़प, मोर्चा संभालने आई फोर्स को ग्रामीणों ने नहीं घुसने दिया गांव में…

ट्रेंडिंग वीडियो