scriptब्रेकिंग : इधर पंडूम पर्व में मशगूल थे ग्रामीण, उधर दरिंदों ने सरपंच पति को दिन-दहाड़े दे दी दर्दनाक मौत | Dantewada : villagers busy in Pandum festivals the dreadless people gave sarpanch husband a painful death | Patrika News
दंतेवाड़ा

ब्रेकिंग : इधर पंडूम पर्व में मशगूल थे ग्रामीण, उधर दरिंदों ने सरपंच पति को दिन-दहाड़े दे दी दर्दनाक मौत

पुलिस इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश के तौर पर देख रही है। जिस तरह से हत्या को अंजाम दिया गया है, उससे माओवादी हत्या की अफवाह जोरों पर है।

दंतेवाड़ाAug 22, 2017 / 11:04 pm

ajay shrivastav

death sarpanch husband

गांव का विकास चाहता था मृतक

death man pairents coming in location.
दंतेवाड़ा/नकुलनार.  भांसी के मोलेसनार में मंगलवार को दिन दहाड़े एक महिला सरपंच के पति मदन भास्कर (34) की गला रेत कर हत्या कर दी गई। वारदात दोपहर 3 बजे की बताई जा रही है। यहां बीज पंडुम पर्व मनाने के लिए पूरे गांव के लोग एकत्र थे। उसी दौरान कुछ लोग भास्कर को बुलाकर कुछ दूर ले गए। सुनसान जगह पर पूछताछ के बाद गला रेत कर हत्या कर दी। कुछ समय तक वह वापस नहीं आया तो लोगों ने पतासाजी शुरु की। खोजने पर कुछ दूरी पर उसका रक्तरंजित शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
उपस्थित लोगों से पुलिसिया पूछताछ जारी
इधर पंडुम में उपस्थित लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि देर शाम तक इस सनसनी खेज मामले में कुछ निकल कर नहीं आया था। जिस तरह से हत्या को अंजाम दिया गया है, उससे माओवादी हत्या की अफवाह जोरों पर है। लेकिन पुलिस इस हत्या के पीछे आपसी रंजिश के तौर पर देख रही है। लोगों का कहना है कि 30 से 40 हथियार बंद लोग आए और सीधा मदन भास्कर को पूछा। इसके बाद महज 30 मीटर दूरी पर ले गए होंगे और उसकी गला रेत दी।

यह भी पढ़ें
पैदल ही 70 किमी का सफर तय करने मजबूर हैं इस गांव के 172 परिवार, आखिर क्या है इनकी मजबूरी


सरपंच पति की मोटर साईकिल को भी फोडा
गांव वालों का कहना है कि जब ये लोग आए तो किसी से कुछ नही पूछा। सीधा मदन को बुला कर हत्या की है। हत्यारों में आक्रोश इतना था कि मदन की बाइक को भी कुल्हाड़ी मारकर तोड़ दिया। हत्या करने के बाद वे खामोशी से चले गए।

यह भी पढ़ें
शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति सूची के संशोधन पर लगा मुहर, कर्मियों को पुराने पद पर पड़ सकता है लौटना


गांव का विकास चाहता था मृतक
मदन भास्कर गांव के विकास के लिए आगे रहता था। अक्सर जिला मुख्यालय और जनपद में चक्कर कटते दिखाई देता था। इसके आलावा वह आयुर्वेद अस्पताल में अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए चौकीदार के रूप में भी काम कर रहा था। पत् नी लक्ष्मी भास्क र मुख्यालय और जनपद में लेकर आता और मीटिंग अटैंड कराता था। अपना खर्चा चौकीदारी कर निकालता था।

यह भी पढ़ें
आत्मा को शुद्ध करने जैन धर्म के अनुयायी कर रहे जप-तप और साधना, 25 को करेंगे क्षमा-याचना


मसेनार सरंपच की हत्या का नहीं हुआ खुलासा
मॉडल ग्राम मसेनार के सरपंच राजूराम भास्कर की भी हत्या को एक साल बीतने को है। इस वारदात का तरीका भी माओवादी था। लेकिन हत्या को रंजिश में होना माना गया। आज तक इस मामले का खुलासा नहीं हुआ है। मसेनार से मालेसनार की दूरी करीब 5 किलोमीटर है।

अभी नहीं कह सकते है इसे नक्सली हत्या
अभी यह नहीं कह सकते हैं कि माओवादी हत्या है। छह सात लोग आए और उसे पंडुम से उठा कर ले गए। पीछे से टंगिया से वार कर हत्या कर दी। पुलिस मामले की पड़ताल करने में लगी हुई है।
एएसपी, गोरखनाथ बघेल

Hindi News / Dantewada / ब्रेकिंग : इधर पंडूम पर्व में मशगूल थे ग्रामीण, उधर दरिंदों ने सरपंच पति को दिन-दहाड़े दे दी दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो