scriptDantewada News: टॉप लीडर समेत 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर, दो पर था 2-2 लाख का इनाम | Dantewada News: Three Naxalites carrying a bounty of Rs 2 lakh surrendered | Patrika News
दंतेवाड़ा

Dantewada News: टॉप लीडर समेत 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर, दो पर था 2-2 लाख का इनाम

Dantewada News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा से दो इनामी समेत 3 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण करने की खबर सामने आई है।

दंतेवाड़ाOct 22, 2024 / 01:32 pm

Laxmi Vishwakarma

Dantewada News
Dantewada News: दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान ‘लोन वर्राटू’ और छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति के तहत, भटके हुए नक्सलियों को समाज की मुयधारा में लाने के प्रयासों के चलते सोमवार को 3 नक्सलियों डीआरजी कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

Dantewada News: आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को दी जाएगी ये सुविधाएं

इन नक्सलियों में नंदू माड़वी, हिडमा माड़वी और देवा हेमला शामिल हैं, जो दरभा डिवीजन के मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे। नंदू माड़वी पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत 25 हजार रुपए की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: ऑपरेशन अबूझमाड़ में जवानों ने किया था रेड रिबन रणनीति का इस्तेमाल, ढेर हुए 31 नक्सली

Dantewada News: इसके साथ ही, उन्हें समाज में पुनर्वासित करने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण और आवास की सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। यह कदम नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे प्रयासों की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है और अन्य माओवादियों को भी समाज में वापस लौटने के लिए प्रेरित कर सकता है।
4 प्रधान आरक्षकों को सहायक उप निरीक्षक के पद पर विभागीय पदोन्नति

हितग्राही: नवीन पंचायतों के गठन की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने सौंपा ज्ञापन

आध्यात्म: कार्तिक मास पर गीदम नगर में प्रतिदिन निकाली जा रही प्रभात फेरी
पंचायत परिसीमन व गठन से मुयधारा में भागीदारी का मिलेगा अवसर

श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा से गुंजायमान हो रहा नगर

Hindi News / Dantewada / Dantewada News: टॉप लीडर समेत 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर, दो पर था 2-2 लाख का इनाम

ट्रेंडिंग वीडियो