scriptCG News: बारदाना देने की बात से मुकरा प्रशासन, NH-30 पर किसानों ने किया चक्काजाम… | CG News: Farmers block NH-30 with protest at paddy procurement center | Patrika News
दंतेवाड़ा

CG News: बारदाना देने की बात से मुकरा प्रशासन, NH-30 पर किसानों ने किया चक्काजाम…

CG News: विरोध प्रदर्शन करते हुए किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे और बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

दंतेवाड़ाJan 02, 2025 / 10:57 am

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: बारदाना की कमी और प्रबंधक की लापरवाही से नाराज किसानों ने सुकमा जिले के दोरनापाल स्थित पेंटा धान खरीदी केंद्र में विरोध प्रदर्शन करते हुए एनएच-30 पर चक्का जाम कर दिया। किसानों ने अपने धान से भरे ट्रैक्टरों को सड़क पर खड़ा कर प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

CG News: हाईवे पर चक्का जाम के चलते यातायात रहा बाधित

किसानों का आरोप है कि खरीदी केंद्र के प्रबंधक ने 50-50 के रेशियो से बारदाना देने की बात कही, जिसमें आधा बारदाना सरकार की ओर से दिया जाएगा और शेष उन्हें अपने खर्च पर खरीदना होगा। इस नीति से किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया है, जिससे वे आक्रोशित हैं।
यह भी पढ़ें

Dhan Kharidi: धान खरीदी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- 2300 रुपए देकर लोगों को ठगने का काम कर रही है साय सरकार

प्रदर्शन के दौरान किसानों ने मांग की कि बारदाना मुत उपलब्ध कराया जाए और खरीदी प्रक्रिया को व्यवस्थित किया जाए। हाईवे पर चक्का जाम के चलते यातायात बाधित रहा। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस और प्रशासन के समझाने पर किसानों ने अपने ट्रैक्टर एनएच-30 से हटाकर धान खरीदी केंद्र के बाहर खड़े कर दिए।

बड़े आंदोलन के लिए होंगे बाध्य

CG News: जब हमारे संवाददाता ने खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया, तो पाया कि गोदाम में बारदाना उपलब्ध है, लेकिन प्रबंधक गायब थे। इस घटना ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे और बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Hindi News / Dantewada / CG News: बारदाना देने की बात से मुकरा प्रशासन, NH-30 पर किसानों ने किया चक्काजाम…

ट्रेंडिंग वीडियो