CG Smart Meter: मीटरों की स्थापना जल्द ही कर ली जाएगी पूरी
स्मार्ट मीटर की स्थापना से बिजली की खपत का सही हिसाब रखा जा सकेगा और बिजली चोरी पर भी काबू पाया जा सकेगा। इसके अलावा उपभोक्ता अब अपने स्मार्टफोन के माध्यम से मीटर की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उन्हें बिलिंग और खपत की स्थिति की पूरी जानकारी मिलेगी। हालांकि, स्मार्ट मीटर को लेकर कुछ भ्रांतियों के कारण कुछ उपभोक्ता इसका विरोध कर रहे थे, जिससे इस अभियान की गति कुछ धीमी हुई थी। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब तक 900 मीटर स्थापित किए जा चुके हैं और बाकी मीटरों की स्थापना जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन प्रक्रिया
CG Smart Meter: विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री गणेश ध्रुव ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम एक निजी कंपनी द्वारा किया जा रहा है और उपभोक्ताओं को इस काम के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। यह पूरी प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त है।
स्मार्ट मीटर की यह प्रक्रिया पहले
दंतेवाड़ा नगर में की जा रही है, इसके बाद इसे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू किया जाएगा। स्मार्ट मीटर की स्थापना से पूरी बिजली वितरण व्यवस्था ऑटोमेटिक हो जाएगी और उपभोक्ता अपनी खपत की पूरी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे।