scriptरेलवे ट्रेक पर गंभीर हालत में मिला युवक, दोनों आंखे फूटी और कान भी कटे थे, इलाज के दौरान मौत | youth found critical condition on railway track both eyes ears broke | Patrika News
दमोह

रेलवे ट्रेक पर गंभीर हालत में मिला युवक, दोनों आंखे फूटी और कान भी कटे थे, इलाज के दौरान मौत

दमोह में हैरान कर देने वाली आंख फोड़वा कांड सामने आया है। यहां एक 23 वर्षीय युवक की दोनों आंखें फोड़कर और दोनों कान काटकर नग्न अवस्था में अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया।

दमोहNov 06, 2021 / 08:31 pm

Faiz

News

रेलवे ट्रेक पर गंभीर हालत में मिला युवक, दोनों आंखे फूटी और कान भी कटे थे, इलाज के दौरान मौत

दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह में हैरान कर देने वाली आंख फोड़वा कांड सामने आया है। यहां एक 23 वर्षीय युवक की दोनों आंखें फोड़कर और दोनों कान काटकर नग्न अवस्था में अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस ने युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक मौत हो गई।

जीआरपी पुलिस के अनुसार, शनिवार की दोपहर को फुटेरा और पथरिया फाटक के बीच स्थित रेलवे ट्रैक के पास एक युवक नग्न अवस्था में गंभीर रूप से घायल पड़ा मिला था। युवक की दोनों आंखों से खून बह रहा था। कान भी कटे हुए थे। पुलिस के पूछने पर उसने अपना नाम अतुल तिवारी बताया था, साथ ही ये भी बताया था कि, वो शहर के फुटेरा वार्ड का निवासी है। पुलिस तुरंत ही उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, वहीं दूसरी तरफ उसके परिवार को भी सूचित किया गया। हालांकि, कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई।

 

पढ़ें ये खास खबर- पेट्रोल-डीजल के दाम घटने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, किसानों के भी चेहरे खिले


शुक्रवार रात से गायब था अतुल

मृतक के परिवार के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। उन्हें किसी पर संदेह भी नहीं है। घर के सभी सदसयों का बुरा हाल है। अतुल के घर के पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि, वो शुक्रवार रात से ही घर से लापता था। घर के लोग रातभर उसे तलाश करते रहे, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल सका था। इसी बीच दोपहर में जीआरपी को अतुल तिवारी रेलवे ट्रैक के समीप गंभीर हालात में मिला। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरु की जाएगी।

 

कोटक महिंद्रा बैंक में लगी आग – देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85bjwt

Hindi News / Damoh / रेलवे ट्रेक पर गंभीर हालत में मिला युवक, दोनों आंखे फूटी और कान भी कटे थे, इलाज के दौरान मौत

ट्रेंडिंग वीडियो