हटा. बटियागढ़ तहसील के तालगांव, भरौटा, बरौदा, बड़ागांव, सगौनी, हारट, नीमी, लुधनी, लिधौरा, टिकरिया, रोंसरा के किसान वर्तमान में जंगली जानवरों से हैरान-परेशान है। खेतों में रबी की फसल लहलहा रही हैै। फसल की रखवाली के लिए किसानों द्वारा हर संभव प्रयोग किया जा रहा है। इसके बावजूद भी नीलगाय व जंगली सुअर फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। फसलों को नुकसान पहुंचाने की शिकायत दस से अधिक गांव के किसान वन विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों से कर चुके है, लेकिन किसी ने भी किसानों की फसल को बचाने कोई पहल करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। सुनील, अशोक चौहान, अजमेर ङ्क्षसह ने बताया कि नीलगाय और जंगली सुअर किसानों की फसल को चट कर रहे है। रविशंकर, राजू शर्मा, मुन्नी कुम्हार ने बताया कि इन जंगली जानवरों की शिकायत जनसुनवाई से लेकर वन विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी है, लेकिन इसका कोई असर नहीं है।
इस संबंध हटा वन परिक्षेत्र अधिकारी ऋषि तिवारी का कहना है कि फसल को लेकर शिक़ायत प्राप्त हो रही है। वीट गार्ड टीम को निर्देश दे रहे है, उन्हें पटाखे के माध्यम से खदेडने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यह स्थाई प्रबंधन सिद्ध नहीं हो रहा है। उन्हें पकड कर जंगल में छोडना भी संभव नहीं है। किसानों को नुकसान का मुआवजा देने को प्रावधान है, जो पटवारी एवं विभाग की रिपोर्ट के आधार पर दिया जा सकता है।