scriptहटा और तेंदूखेड़ा में टीबी संदिग्धों के नहीं हो रहे एक्सरे | Patrika News
समाचार

हटा और तेंदूखेड़ा में टीबी संदिग्धों के नहीं हो रहे एक्सरे

-जिले में १०० दिवसीय नि:क्षय अभियान के तहत संदिग्ध मरीजों की कराई जा रही जांच

दमोहJan 18, 2025 / 08:20 pm

आकाश तिवारी

दमोह. जिले में टीबी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिले को टीबी मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा नि:क्षय अभियान चलाया जा रहा है। १०० दिन के इस अभियान के जरिए जिले को टीबी मुक्त करने का दावा किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि हटा सिविल अस्पताल और तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन बंद पड़ी हुई है। इस वजह से यहां पर संदिग्ध टीबी मरीजों के एक्सरे नहीं हो पा रहे हैं। तेंदूखेड़ा में एक्सरे तकनीशियन हालही में सेवा निवृत्त हुए हैं। वहीं, तेंदूखेड़ा में इनकी तैनाती नहीं है। हालांकि टीबी अधिकारी दोनों जगहों पर प्रायवेट एक्सरे तकनीशियन की तैनाती करने पर विचार कर रहे हैं।
१५ दिसंबर से शुरू हुए अभियान के संबंध में बताया जाता है कि १४०० मरीजों के एक्सरे हो चुके हैं। जबकि २४०० संदिग्धों की सीबीनॉट जांच हो चुकी है। जांच के दौरान सिर्फ सात मरीजों में टीबी पाई गई है।
-सर्दी जुकाम समझकर नहीं करा रहे जांच
जांच के दौरान मालूम चला है कि जिन लोगों को दो हफ्ते से खांसी आ रही है। वह सर्दी-जुकाम समझकर अपने मन से दवाएं खरीदकर खा रहे हैं। खांसी की दवाएं उपयोग कर रहे हैं। जांच में ऐसे संदिग्धों की पहचान की गई, जिनमें से दो मरीज टीबी पॉजिटिव निकल हैं।
-मार्च अंत तक टीबी मुक्त करना है दमोह
इस अभियान के जरिए टीबी बीमारी को समाप्त करना है। वर्तमान में ८०० टीबी मरीज ही एक्टिव बताए जा रहे हैं। जबकि इनकी संख्या में २००० पार थी। क्षय रोग अधिकारी डॉ. गौरव जैन के अनुसार १२०० मरीजों ने दवाओं का डोज पूरा कर लिया है।
वर्शन
मार्च महीने तक जिले को टीबी मुक्त करना है। आशाओं व एएनएम के जरिए घर-घर संदिग्धों की पहचान की जा रही है। उन्हें अस्पताल लाया जा रहा है। अभियान के तहत बड़ी संख्या में जांचे हुई हैं। हटा व तेंदूखेड़ा में एक्सरे की सुविधा के प्रयास किए जा रहे हैं।
डॉ. गौरव जैन, जिला क्षय अधिकारी

Hindi News / News Bulletin / हटा और तेंदूखेड़ा में टीबी संदिग्धों के नहीं हो रहे एक्सरे

ट्रेंडिंग वीडियो