scriptमंडप में फेरे के बाद दूल्हे काे आया अटैक, मौके पर मौत | Patrika News
सागर

मंडप में फेरे के बाद दूल्हे काे आया अटैक, मौके पर मौत

शादी की खुशियां मातम में बदलीं, दूल्हे के लिबास में हुआ युवक का अंतिम संस्कार सागर. राजघाट रोड स्थित मैरिज गार्डन में शनिवार की सुबह शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं, जहां दूल्हे को मंडप में ही हार्ट अटैक आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंडल में दूल्हा-दुल्हन फेरे के […]

सागरJan 19, 2025 / 01:48 am

नितिन सदाफल

मंडप में फेरे के बाद दूल्हे काे आया अटैक

मंडप में फेरे के बाद दूल्हे काे आया अटैक

शादी की खुशियां मातम में बदलीं, दूल्हे के लिबास में हुआ युवक का अंतिम संस्कार

सागर. राजघाट रोड स्थित मैरिज गार्डन में शनिवार की सुबह शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं, जहां दूल्हे को मंडप में ही हार्ट अटैक आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंडल में दूल्हा-दुल्हन फेरे के बाद पांव पखराई की रस्म पूरी करने के लिए एक साथ बैठे थे और दूल्हे बैठे-बैठे पीछे की ओर गिर गया। घटना के बाद समारोह में शामिल तमाम रिश्तेदार, परिजन दौडकऱ दूल्हे के पास पहुंचे और उसको अचैत अवस्था में अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूल्हे की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। वहीं परिजनों ने पैतृक गांव जैसीनगर में दूल्हे के लिबास में युवक का अंतिम संस्कार किया।

आधा घंटे पहले दर्द को गैस समझकर नजर अंदाज किया

जानकारी के अनुसार जैसीनगर निवासी ओमप्रकाश चौबे स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त होकर परकोटा में रहते हैं। उनके 28 वर्षीय पुत्र हर्षित चौबे गोपालगंज में मेडिकल स्टोर संचालित करता था। हर्षित की शादी सागर में ही तय हुई थी। शनिवार को शादी समारोह चल रहा था। सुबह 5 बजे के आसपास उसे सीने में दर्द हुआ था, जिसे गैस समझकर टाल दिया गया। वरमाला व फेरे के बाद जब पांव पखराई के लिए दूल्हा-दूल्हन एक साथ बैठे तभी दूल्हा गिर गया।

चार बहनों में इकलौता भाई था हर्षित

हर्षित की मौत के बाद दूल्हे के परिधान में जब उसकी अर्थी निकली तो हर किसी की आंखों से आंसू छलक गए। पैतृक गांव जैसीनगर में जब अंतिम संस्कार किया गया तो पूरे कस्बे में गमगीन माहौल हो गया। हर्षित 4 बहनों में इकलौता भाई था, घटना के बाद बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

परिजनों को नहीं हो रहा था विश्वास

कम उम्र में जब हार्ट अटैक की बात सामने आई तो परिजनों को विश्वास ही नहीं हुआ कि उनके बेटे को हार्ट अटैक आ सकता है। हर्षित को परिजन घटना के बाद एक-दो अस्पताल और लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Sagar / मंडप में फेरे के बाद दूल्हे काे आया अटैक, मौके पर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो