scriptछह फीट लंबे मगरमच्छ देखते मचा हड़कंप | There was a stir due to the entry of a six feet long crocodile, it was rescued and caught | Patrika News
दमोह

छह फीट लंबे मगरमच्छ देखते मचा हड़कंप

-तेजगढ़ थाना क्षेत्र के इमलिया चौकी का मामला तेन्दूखेड़ा. तेजगढ़ थाना क्षेत्र की इमलिया चौकी के खजुरिया गांव में सोमवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे एक मगरमच्छ को देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना इमलिया चौकी प्रभारी राकेश पाठक को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामवासियों को […]

दमोहJul 02, 2024 / 01:33 am

हामिद खान

गांव में मौजूद छह फीट लंबर मगरमच्छ

गांव में मौजूद छह फीट लंबर मगरमच्छ

-तेजगढ़ थाना क्षेत्र के इमलिया चौकी का मामला

तेन्दूखेड़ा. तेजगढ़ थाना क्षेत्र की इमलिया चौकी के खजुरिया गांव में सोमवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे एक मगरमच्छ को देखा गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना इमलिया चौकी प्रभारी राकेश पाठक को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और ग्रामवासियों को मगरमच्छ से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही चौकी प्रभारी राकेश पाठक ने मगरमच्छ के संबंध में सूचना दमोह वन मंडल अधिकारी और वन अमले को दी गई। एक घंटे के बीच दमोह से वन अमले की टीम देर रात 3 बजे खजुरिया गांव पहुंची और मगरमच्छ को पकडऩे के प्रयास किए गए, लेकिन मगरमच्छ को पकडऩे में कड़ी मशक्कत करना पड़मी। सोमवार की सुबह 6 बजे मगरमच्छ को पकड़ा गया और पिंजरे में डालकर रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के सिग्रामपुर के तालाब मे सुरक्षित छोड़ा गया है।
-छह फीट लंबा था मगरमच्छ

इमलिया चौकी प्रभारी राकेश पाठक ने बताया कि खजुरिया गांव में देर रात एक मगरमच्छ की सूचना मिली थी। मगरमच्छ करीब 6 फीट का लंबा था। रेस्क्यू कर उसे एक बड़े पिंजरे में बंद किया और फिर उसे ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।
-सतधरू डेम से आने की आशंका

राजा पटना गांव के पीछे सदधरू डेम बना है, जिसमें काफी पानी भर गया है। आशंका जताई जारही है कि यह मगरमच्छ उसी डेम से निकलकर गांव में आ गया था। गांव के लोगों ने पहली बार प्रत्यक्ष रूप से इतना बड़ा मगरमच्छ देखा।
-व्यारमा नदी में हैं दर्जनों की संख्या में मगरमच्छ हैं
राजा पटना के राजा सिंह ने बताया कि व्यारमा नदी जो नौरादेही अभयारण्य के जंगल से दर्जनों ग्रामों से निकली हुई है। वहां पर आए दिन मगरमच्छ नदी से बाहर निकलकर खेतों में दिखाई देते हैं। कभी ठंड के मौसम में तो कभी गर्मियों के मौसम में। अब बारिश का दौर शुरू हो चुका है, जहां मगरमच्छ नदी से खेतों में होते हुए गांव में घुस जाते हैं। व्यारमा नदी में दर्जनों की संख्या में मगरमच्छ हैं। बताया जाता है कि एक साल पहले ही 7 फीट का मगरमच्छ इमलिया पुलिस चौकी में घुसा गया था।

Hindi News/ Damoh / छह फीट लंबे मगरमच्छ देखते मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो