मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि प्राकृतिक वातावरण में रिजर्व में बाघों की संख्या के बढऩे के साथ उनका आहार और क्षेत्र बढ़ता जा रहा है। जिससे कई बार सड़क पार करते या गांव के आसपास बाघों का आना सामान्य है।
इन दिनों बाघों का मूवमेंट बढ़ गया दमोह. पन्ना टाइगर रिजर्व से सटे जिले के सीमावर्ती गांवों में इन दिनों बाघों का मूवमेंट बढ़ गया है। जब तब पीटीआर के बाघ यहां नजर आ जाते हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन रहा है। पन्ना रिजर्व में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है। […]
दमोह•Dec 02, 2024 / 09:42 pm•
हामिद खान
सीमावर्ती गांवों में टाइगर की दहशत
Hindi News / Damoh / सीमावर्ती गांवों में टाइगर की दहशत, सड़क पार करते आ रहे नजर