scriptसीमावर्ती गांवों में टाइगर की दहशत, सड़क पार करते आ रहे नजर | There is panic of tiger in border villages, tigers are seen crossing the road | Patrika News
दमोह

सीमावर्ती गांवों में टाइगर की दहशत, सड़क पार करते आ रहे नजर

इन दिनों बाघों का मूवमेंट बढ़ गया दमोह. पन्ना टाइगर रिजर्व से सटे जिले के सीमावर्ती गांवों में इन दिनों बाघों का मूवमेंट बढ़ गया है। जब तब पीटीआर के बाघ यहां नजर आ जाते हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन रहा है। पन्ना रिजर्व में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है। […]

दमोहDec 02, 2024 / 09:42 pm

हामिद खान

सीमावर्ती गांवों में टाइगर की दहशत

सीमावर्ती गांवों में टाइगर की दहशत

इन दिनों बाघों का मूवमेंट बढ़ गया

दमोह. पन्ना टाइगर रिजर्व से सटे जिले के सीमावर्ती गांवों में इन दिनों बाघों का मूवमेंट बढ़ गया है। जब तब पीटीआर के बाघ यहां नजर आ जाते हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन रहा है। पन्ना रिजर्व में बाघों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस समय यहां एक सैकड़ा से भी ज्यादा बाघ होने का अनुमान है। जिसके कारण ये बाघ अक्सर सड़क पार करते नजर आने लगे हैं। बीते दिनों ही पन्ना हाइवे पर गैसाबाद और अमानगंज के बीच एक वयस्क बाघ सड़क पर चलता हुआ देखा गया। इसका किसी ने व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि पन्ना टाइगर रिजर्व से दमोह जिले के मडिय़ादो और गैसाबाद क्षेत्र के कई गांव सटे हुए हैं। मडिय़ादो का बड़ा जंगल पीटीआर का बफर क्षेत्र भी है। जहां बाघों का आना-जाना लगा रहता है। पूर्व में कई बार बाघों के गांवों के पास आने से रहवासियों और पालतू जानवरों को खतरा बताया गया। हालांकि अभी तक बाघों ने यहां किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया।
मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि प्राकृतिक वातावरण में रिजर्व में बाघों की संख्या के बढऩे के साथ उनका आहार और क्षेत्र बढ़ता जा रहा है। जिससे कई बार सड़क पार करते या गांव के आसपास बाघों का आना सामान्य है।

Hindi News / Damoh / सीमावर्ती गांवों में टाइगर की दहशत, सड़क पार करते आ रहे नजर

ट्रेंडिंग वीडियो