scriptएमपी में यहां पर खुदाई के दौरान मिला प्राचीन शिवलिंग, भक्तों का लगा तांता | MP News Ancient Shivlinga found during excavation here in MP devotees gathered in large numbers | Patrika News
दमोह

एमपी में यहां पर खुदाई के दौरान मिला प्राचीन शिवलिंग, भक्तों का लगा तांता

MP News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले में पुरात्तव विभाग को खुदाई के दौरान शिवलिंग, जलाधारी और नागदेव की प्रतिमा निकली हैं।

दमोहJan 17, 2025 / 08:47 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के दमोह जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पुरात्तव विभाग को खुदाई के दौरान शिवलिंग, जलाधारी और नागदेव की प्रतिमा निकली है। जो मिट्टी के टीले के नीचे दबे थे। यहां पर जिला प्रशासन की पहल के बाद सर्वे कार्य किया जा रहा है।
यह पूरा मामला तेंदूखेड़ा विकासखंड में स्थित गांव दोनी का है। यहां पर प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है। उसके पास ही सास-बहू के नाम से प्राचीन कुंड है। जिसका इन दिनों जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसमें से ही पाषाण मूर्तियां और भग्नावशेष पाए गए हैं। शिवलिंग और जलाधारी मिलने के भक्तों का दर्शन करने के लिए तांता लग गया है।
बताया जा रहा है मंदिर कलचुरी कालीन का बताया जा रहा है। जो कि युवराज देव के शासकाल के होने का दावा किया जा रहा है। उस दौर में पहले चरण मंदिर हैं।

पुरात्तव विभाग की आयुक्त उर्मिला शुक्ला ने इस पूरे मामले में बताया कि खुदाई कार्य तीन महीने से किया जा रहा है। अभी आगे और काम किया जाएगा।

Hindi News / Damoh / एमपी में यहां पर खुदाई के दौरान मिला प्राचीन शिवलिंग, भक्तों का लगा तांता

ट्रेंडिंग वीडियो