यह पूरा मामला तेंदूखेड़ा विकासखंड में स्थित गांव दोनी का है। यहां पर प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है। उसके पास ही सास-बहू के नाम से प्राचीन कुंड है। जिसका इन दिनों जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसमें से ही पाषाण मूर्तियां और भग्नावशेष पाए गए हैं। शिवलिंग और जलाधारी मिलने के भक्तों का दर्शन करने के लिए तांता लग गया है।
बताया जा रहा है मंदिर कलचुरी कालीन का बताया जा रहा है। जो कि युवराज देव के शासकाल के होने का दावा किया जा रहा है। उस दौर में पहले चरण मंदिर हैं। पुरात्तव विभाग की आयुक्त उर्मिला शुक्ला ने इस पूरे मामले में बताया कि खुदाई कार्य तीन महीने से किया जा रहा है। अभी आगे और काम किया जाएगा।