मिल गया आंसुओं का सिला : अस्पताल से चोरी हुई बच्ची को पुलिस ने ढूंढ निकाला, CCTV से हुआ खुलासा
Damoh News : जिला अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों के भीतर ही बरामद कर लिया है। CCTV फुटेज में नजर आई काली साड़ी वाली महिला बच्ची को चुराकर ले गई थी। पुलिस अब महिला चोर से पूछताछ कर रही हैं।
Damoh News :मध्य प्रदेश की दमोह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां एक दिन पहले जिला अस्पताल से चोरी हुई चार दिन की नवजात बच्ची को पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि नवजात बच्ची को एक काली साड़ी वाली महिला उस समय चुराकर ले गई थी, जब बच्ची अपनी मां के पास अस्पताल के पलंग पर लेटी हुई थी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ साथ खूफिया तंत्र को सक्रीय करके पुलिस ने इस मामले में सफलता हासिल की है। फिलहाल, बच्ची के साथ पुलिस ने महिला चोर को भी गिरफ्तार किया है।
इधर, मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाहियां सामने आने के बाद दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। कलेक्टर ने ये भी कहा कि अस्पताल में सुरक्षा के मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं, जिसे अब सख्त किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
आपको बता दें कि, जिले के पथरिया इलाके में रहने वाली महिला वर्षा सिंह गौंड की जिला अस्पताल से महज 4 दिन की मासूम बच्ची चोरी हो गई थी। पुलिस को दिए बयान में वर्षा ने बताया कि कुछ देर पहले एक काली साड़ी पहने महिला उसके पलग के आसपास टहल रही थी। कुछ देर के लिए वो नजदीक भी आई और बच्ची के बारे में पूछने लगी। उसे लगा कि शायद वार्ड में मौजूद अन्य मरीजों के साथ होगी। इसलिए उसने भी महिला के सवालों पर संदेह नहीं किया। लेकिन कुछ देर बाद उसकी आंख लग गई। चंद मिनटों बाद ही जब वो नींद से जागी तो उसकी बेटी पलंग पर मौजूद नहीं थी और ना ही वो काली साड़ी वाली महिला कहीं दिखाई दे रही थी। उसने जब वार्ड के अन्य लोगों से संबंधित महिला के बारे में पूछा तो पता चला कि संदिग्ध महिला किसी की पहचान वाली नहीं थी।
इधर, मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर, एसपी, कोतवाली पुलिस और सीएमएचओ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद महिला के बयान दर्ज कराए गए। महिला ने उस संदिग्ध महिला का जिक्र किया तो पुलिस ने तुरंत ही उसे लेकर अस्पताल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में महिला की शिनाख्त कराई गई। सीसीटीवी के आधार पर वर्षा ने संदिग्ध महिला की पुष्टि की। महिला उसकी बच्ची को गोद में ले जाती भी दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने अपना खूफिया तंत्र एक्टिव किया और काली साड़ी वाली महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में टीआई आनंद सिंह ठाकुर का कहना था कि शहर के चारों ओर चोरी करने वाली ब्लैक साड़ी पहने हुए महिला की तलाश में पुलिस जुट गई थी। इस घटनाक्रम से अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वहीं, इस घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल था। फिलहाल, बच्ची सकुशल अपनी मां के पास पहुंचा दिया है।
Hindi News / Damoh / मिल गया आंसुओं का सिला : अस्पताल से चोरी हुई बच्ची को पुलिस ने ढूंढ निकाला, CCTV से हुआ खुलासा