scriptमिल गया आंसुओं का सिला : अस्पताल से चोरी हुई बच्ची को पुलिस ने ढूंढ निकाला, CCTV से हुआ खुलासा | Got tears reward Police found girl child stolen from damoh district hospital CCTV revealed | Patrika News
दमोह

मिल गया आंसुओं का सिला : अस्पताल से चोरी हुई बच्ची को पुलिस ने ढूंढ निकाला, CCTV से हुआ खुलासा

Damoh News : जिला अस्पताल से चोरी हुई नवजात बच्ची को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों के भीतर ही बरामद कर लिया है। CCTV फुटेज में नजर आई काली साड़ी वाली महिला बच्ची को चुराकर ले गई थी। पुलिस अब महिला चोर से पूछताछ कर रही हैं।

दमोहAug 30, 2024 / 12:53 pm

Faiz

Damoh News
Damoh News : मध्य प्रदेश की दमोह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां एक दिन पहले जिला अस्पताल से चोरी हुई चार दिन की नवजात बच्ची को पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि नवजात बच्ची को एक काली साड़ी वाली महिला उस समय चुराकर ले गई थी, जब बच्ची अपनी मां के पास अस्पताल के पलंग पर लेटी हुई थी। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ साथ खूफिया तंत्र को सक्रीय करके पुलिस ने इस मामले में सफलता हासिल की है। फिलहाल, बच्ची के साथ पुलिस ने महिला चोर को भी गिरफ्तार किया है।
इधर, मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाहियां सामने आने के बाद दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। कलेक्टर ने ये भी कहा कि अस्पताल में सुरक्षा के मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं, जिसे अब सख्त किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
यह भी पढ़ें- Ratlam News : ऑक्सीजन प्लांट में जोरदार धमाके के साथ लगी आग, 4 कर्मचारी बुरी तरह झुलसे, Video

पहले से घूम रही थी संदिग्ध महिला

Damoh News
आपको बता दें कि, जिले के पथरिया इलाके में रहने वाली महिला वर्षा सिंह गौंड की जिला अस्पताल से महज 4 दिन की मासूम बच्ची चोरी हो गई थी। पुलिस को दिए बयान में वर्षा ने बताया कि कुछ देर पहले एक काली साड़ी पहने महिला उसके पलग के आसपास टहल रही थी। कुछ देर के लिए वो नजदीक भी आई और बच्ची के बारे में पूछने लगी। उसे लगा कि शायद वार्ड में मौजूद अन्य मरीजों के साथ होगी। इसलिए उसने भी महिला के सवालों पर संदेह नहीं किया। लेकिन कुछ देर बाद उसकी आंख लग गई। चंद मिनटों बाद ही जब वो नींद से जागी तो उसकी बेटी पलंग पर मौजूद नहीं थी और ना ही वो काली साड़ी वाली महिला कहीं दिखाई दे रही थी। उसने जब वार्ड के अन्य लोगों से संबंधित महिला के बारे में पूछा तो पता चला कि संदिग्ध महिला किसी की पहचान वाली नहीं थी।
यह भी पढ़ें- विदेश जाने की सोच रहे हैं तो सावधान! लौटकर आए युवाओं ने बताई खौफनाक कहानी

सीसीटीवी में दिखी थी महिला चोर

Damoh News
इधर, मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर, एसपी, कोतवाली पुलिस और सीएमएचओ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद महिला के बयान दर्ज कराए गए। महिला ने उस संदिग्ध महिला का जिक्र किया तो पुलिस ने तुरंत ही उसे लेकर अस्पताल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में महिला की शिनाख्त कराई गई। सीसीटीवी के आधार पर वर्षा ने संदिग्ध महिला की पुष्टि की। महिला उसकी बच्ची को गोद में ले जाती भी दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने अपना खूफिया तंत्र एक्टिव किया और काली साड़ी वाली महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- कीचड़ में डूबा विकास : खटिया पर ले जा रहे मरीज, 1.5 कि.मी कीचड़ में धंसते हुए लेकर पहुंचे अस्पताल

मां के चेहरे पर लौटी खुशी

Damoh News
इस मामले में टीआई आनंद सिंह ठाकुर का कहना था कि शहर के चारों ओर चोरी करने वाली ब्लैक साड़ी पहने हुए महिला की तलाश में पुलिस जुट गई थी। इस घटनाक्रम से अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वहीं, इस घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल था। फिलहाल, बच्ची सकुशल अपनी मां के पास पहुंचा दिया है।

Hindi News / Damoh / मिल गया आंसुओं का सिला : अस्पताल से चोरी हुई बच्ची को पुलिस ने ढूंढ निकाला, CCTV से हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो