निजी अस्पताल में वृद्ध की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
तेंदूखेड़ा. नगर के निजी लोक स्वास्थ्य केंद्र में एक पखवाड़ा के भीतर दूसरी मौत का घटनाक्रम सामने आया है। बता दें कि ताजा घटना में प्रवीण पिता भागचंद जैन निवासी तारादेही की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद बुधवार सुबह 9 बजे तारादेही से आए लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया।
पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया।
पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया। तेंदूखेड़ा. नगर के निजी लोक स्वास्थ्य केंद्र में एक पखवाड़ा के भीतर दूसरी मौत का घटनाक्रम सामने आया है। बता दें कि ताजा घटना में प्रवीण पिता भागचंद जैन निवासी तारादेही की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद बुधवार सुबह 9 बजे तारादेही से आए लोगों ने हंगामा कर दिया। पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवीण पिता भागचंद्र जैन 59 निवासी तारादेही मंगलवार दोपहर 2 बजे खेत से घर आ रहे थे। इसी बीच महराजपुर मार्ग पर पिकअप ने तेजगति से वाहन चलाते हुए प्रवीण को टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से भाग गया। हादसे में प्रवीण के सिर, पैर, सीना में गंभीर चोट आई थी। परिजन दोपहर 3 बजे नगर के लोक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां बुधवार सुबह प्रवीण की मौत हो गई। मृतक के पुत्र अनिमेष जैन, अनूप जैन ने बताया कि मेरे पिता को श्वांस व हृदय से संबंधित समस्या थी। सुबह एकदम से श्वास बढऩे पर चिकित्सक ने भाप मशीन लगा दी, जिससे पिता की मौत हो गई। परिजन अस्पताल के मैन गेट पर रोते रहे व डॉक्टर को कोसते रहे। इधर मौत की खबर लगते ही नगर व तारादेही जैन समाज के लोग अस्पताल के गेट पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।
नगर निरीक्षक विजय अहिरवार ने बताया कि अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग हंगामा कर रहे हैं व तोडफ़ोड़ कर सकते हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर कार्रवाई जाएंगी।
Hindi News / Damoh / निजी अस्पताल में वृद्ध की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा