मामले को लेकर नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रशीता कर्मी का कहना है कि अज्ञात महिला का शव मिला है। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलसि पड़ताल में जुटी हुई है। इसके लिए आसपास के थानों को सूचित कर दिया गया है। शुरुआती तफ्तीश के अनुसार अज्ञात मृतक महिला की उम्र 25 से 30 साल आंकी जा रही है। वहीं शव एक रजाई में लिपटा हुआ था, जो जला भी हुआ है। उसकी सड़न को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव कम से कम दस दिन पुराना हो सकता है।
यह भी पढ़ें- कंपकंपा देने वाली ठंड में अस्पताल के फर्श पर प्रसूता ने दिया नवजात को जन्म, सोता रहा नर्सिंग स्टाफ
सुनसान इलाके में फेंका गया शव
ये अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को इसी रजाई में लपेटकर इस सुनसान इलाके में फेंका गया है। शव की क्षत विक्षत हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो करीब दस दिन पुराना होगा। फिलहाल, इस मामले में एसपी सुनील तिवारी ने संबंधित जांच अधिकारियों को जल्द से जल्द शिनाख्त करने और इस मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।