ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ ने जानकारी देते हुये बताया कि हाल ही में डबरा क्षेत्र के अंदर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते विशेषकर केवल डबरा क्षेत्र के लिए यह हेल्पलाइन सेवा चालू की गई है ताकि डबरा क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। सीईओ जयति सिंह नें बताया कि इस हेल्पलाइन नम्बर पर डबरा क्षेत्र के निवासी कोरोना से सम्बंधित किसी भी सूचना को प्रशासन के पास पहुँचा सकते हैं।
साथ ही कोरोना से सम्बंधित को भी इस हेल्पलाइन के माध्यम से दूर किया जा सकेगा। हेल्पलाइन के अलावा चिकित्सकीय परामर्श के लिए 7089003193 पर वाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से सम्पर्क किया जा सकता है। चिकित्सकीय परामर्श के लिए डबरा क्षेत्र के निवासी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं तथा अनुभवी चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
डबरा क्षेत्र के लिये जारी किये हेल्पलाईन नंबर के अलावा ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा कोरोना संक्रमण सम्बंधित चार नम्बरों पर कोरोना हेल्पलाइन का संचालन पूर्व से किया जा रहा है।
ये हैं पहले के हेल्पलाइन :
CONTACT : 0751-2646605, 2646606, 2646607 और 2646608 ये हेल्पलाइन नम्बर 24X 7 कार्यरत हैं।