रास्ते में युवक ने तोड़ा दम
गोली जाकर सीधा परवेज के सीने में लगी है। इसके बाद वह कुर्सी ने नीचे गिर पड़ा। इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल ले जाते वक्त परवेज ने दम तोड़ दिया। गोली लगने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
कई सालों से चल रहा था दोनों परिवारों में विवाद
इस पूरे मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि परवेज और हेमंत का परिवार पड़ोसी है। दोनों परिवारों के बीच करीब दो साल से कहासुनी चल रही थी। महीने भर पहले विवाद भी हुआ था। तब परवेज ने हेमंत के पिता से मारपीट भी की थी। जिसका बदला लेने के लिए हेमंत ने परवेज की हत्या कर दी।