
Crime News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां भंडारा खा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसको देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने पिता की मारपीट का बदला लेने के लिए गोलियों से छलनी कर दिया।
यह पूरा मामला डबरा के सिमरिया ताल गांव का है। यहां पर गांव के रहने वाले एक युवक ने अपने पिता के रिटायर होने पर महामृत्युंजय जाप कराया था। बुधवार को इसके समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें 23 वर्षीय परवेज भी शामिल हुआ था। इसी दौरान पड़ोस के ही आरोपी हेमंत ने अपने साथियों के साथ कट्टे से गोलियों की बौछार कर दी।
गोली जाकर सीधा परवेज के सीने में लगी है। इसके बाद वह कुर्सी ने नीचे गिर पड़ा। इलाज के लिए ग्वालियर अस्पताल ले जाते वक्त परवेज ने दम तोड़ दिया। गोली लगने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
इस पूरे मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि परवेज और हेमंत का परिवार पड़ोसी है। दोनों परिवारों के बीच करीब दो साल से कहासुनी चल रही थी। महीने भर पहले विवाद भी हुआ था। तब परवेज ने हेमंत के पिता से मारपीट भी की थी। जिसका बदला लेने के लिए हेमंत ने परवेज की हत्या कर दी।
Updated on:
24 Oct 2024 02:20 pm
Published on:
24 Oct 2024 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allडबरा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
