बीच सड़क पर मची चीख पुकार और चंद मिनट में चली गई एक ही परिवार के छह लोगों की जान यहां बता दें कि दो दिन पहले पहले संतोष शर्मा से योगेश पवैया का विवाद हुआ था और योगेश ने उसे चाकू मार दिया था। घायल होने पर मामला थाने पहुंचा लेकिन काफी समय तक सुनवाई ना होने के कारण आवेदन ले लिया था। बताते हैं कि थाने में भी संतोष ने फांसी लगाने का प्रयास किया था अगले दिन पुलिस ने योगेश पवैया के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया था।
भाजपा में जाने पर दिग्गज विधायक बोले, मैं कांग्रेस पार्टी का ऋणी हूं और अंतिम सांस तक रहूंगा मामला दर्ज होने के बाद दीपेंद्र पवैया ने जो कि योगेश का चचेरा भाई है राजीनामा के लिए बुधवार को धमकाया। इसी बात के चलते संतोष ने कुएं के जाल से फांसी लगा ली। सूर्य भान सिंह पवैया भाजपा वरिष्ठ नेता जय भान सिंह पवैया की चचेरा भाई है।