वटाली का आतंकियों से संबंध
आतंक के खिलाफ ईडी की ये कार्रवाई धनशोधन निरोधक अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है। श्रीनगर के रहने वाले वटाली को एनआईए ने आतंकी संगठनों को फंडिंग करने के मामले में पिछले साल ही दबोचा था। बताया जा रहा है इस विला को खरीदने के लिए उसे जमात-उद-दावा के संस्थापक हाफिज सईद और हिजबुल मुजाहिदीन के यूसुफ शाह समेत कई आतंकियों ने फंड दिए थे।
फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन के फंड से आया पैसा
ईडी का कहना है कि कश्मीरी व्यवसायी को इस बंगले को खरीदने के लिए पाकिस्तान के फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन की फंड से पैसा आया था। इस फाउंडेशन को सईद ही चलाता है। हाफिज अपने आतंकी वारदातों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए एफआईएफ के नाम से कई अस्पताल, मदरसे और एंबुलेंस चलवाता है।