जम्मू के रियासी में युवक की पीट पीटकर हत्या
युवक की मौत के बाद प्राथमिकी में गैर इरादतन हत्या का मामला जोड़ दिया गया है
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर के रियासी जिले में एक घर में लड़की से मिलने के लिए दाखिल हुए एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई और उसके दोस्त को बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि ऊधमपुर के रहने वाले राहुल कुमार (21) और अभिषेक (21) शनिवार रात कटरा के पास भगता गांव में एक लड़की से मिलने उसके घर में दाखिल हए थे। लड़की के रिश्तेदारों ने उन्हें देखा और शोर मचाया। इस पर गांववाले इकट्ठा हो गए और दोनों की लाठियों से बुरी तरह पिटाई की।
कटरा से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों लड़कों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ले गई, जहां चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। कटरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। युवक की मौत के बाद प्राथमिकी में गैर इरादतन हत्या का मामला जोड़ दिया गया है।
Hindi News / Crime / जम्मू के रियासी में युवक की पीट पीटकर हत्या