scriptगोधरा कांड: जानिए ट्रेन में आग लगाने के बाद क्या—क्या हुआ | what happened after godhra kand | Patrika News
क्राइम

गोधरा कांड: जानिए ट्रेन में आग लगाने के बाद क्या—क्या हुआ

पॉइंट्स में जानिए 27 फरवरी 2002 को हुए गोधरा कांड हत्याकांड के बाद क्या—क्या हुआ था

Oct 09, 2017 / 11:53 am

Dharmendra

godhra
अहमदाबाद. 2002 में गुजरात के गोधरा में ट्रेन के एक कोच में 59 लोगों को जिंदा जलाने के मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने फांसी की सजा पा चुके 11 दोषियों की फांसी की सजा को उम्रकैद में बदल दिया है। इस मामले में एसआईटी की एक विशेष अदालत ने 2011 में 31 लोगों को दोषी करार दिया था जबकि 63 लोगों को बरी कर दिया गया था। एसआईटी ने इस फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में अपील दायर की गई थी। पॉइंट्स में जानिए 27 फरवरी 2002 को हुए इस भीषण हत्याकांड के बाद क्या—क्या हुआ था
27 फरवरी 2002
गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाई। एस-6 कोच में जलकर 59 की मौत। इसके बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे हो गए थे। इनमें कई लोग मारे गए थे। ट्रेन में आग लगाने वाले कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
3 मार्च 2002
ट्रेन में आग लगाने वाले आरोपियों पर पोटा ( आतंकवाद निरोधक अध्यादेश) लगाया, बाद में हटाया।

6 मार्च 2002
साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और इसके बाद हुए उपद्रवों की जांच के लिए आयोग का गठन किया था।
18 फरवरी 2003
फिर आरोपियों पर पोटा लगा दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में न्यायिक सुनवाई पर रोक लगाई।

21 सितंबर 2004
यूपीए सरकार ने पोटा कानून खत्म किया।

जनवरी 2005
यूसी बनर्जी समिति ने बताया कि ट्रेन में लगी आग एक्सीडेंट था। बाहरी लोगों ने आग नहीं लगाई।
13 अक्टूबर 2006
गुजरात हाईकोर्ट ने यूसी बनर्जी समिति की रिपोर्ट को खारिज किया। 2008 में फिर जांच आयोग बनाया गया और जांच का जिम्मा नानावटी आयोग को दिया गया। आयोग ने रिपोर्ट में बताया कि आग लगना एक्सीडेंट नहीं षडयंत्र ही था।
18 जनवरी 2011
सुप्रीम कोर्ट ने केस में न्यायिक कार्रवाई को लेकर रोक हटाई।

22 फरवरी 2011
स्पेशल कोर्ट ने गोधरा कांड में 31 लोगों को दोषी पाया, 63 बारी किया।

1 मार्च 2011
स्पेशल कोर्ट ने इस कांड 11 को फांसी, 20 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। 2014 में नानावती आयोग ने 12 साल की जांच के बाद गुजरात दंगों पर आखिरी रिपोर्ट तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को सौंपी।

Hindi News / Crime / गोधरा कांड: जानिए ट्रेन में आग लगाने के बाद क्या—क्या हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो