जानकारी के अनुसार, राजकुमार का सिर ईंट और पत्थर से कुचलकर
हत्या की गई। राजकुमार सेजबाहर इलाके का निवासी था। परिवार ने बताया कि वह सुबह 10:30 बजे घर से निकला था और कांदुल स्थित अपने निर्माणाधीन घर पर गया था। जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटा, तो परिवार ने उसे ढूंढना शुरू किया।
निर्माणाधीन घर पहुंचने पर उसकी लाश जमीन पर खून से लथपथ मिली। पुलिस के अनुसार, हत्या से पहले झड़प के संकेत मिले हैं। मुजगहन थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद घटना की पूरी जानकारी स्पष्ट होगी। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक रंजिश के कारण हत्या का शक है, और एक संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।
दो दिनों में तीसरा मर्डर
बीते दो दिनों में यह तीसरी हत्या है। चंगोराभांटा इलाके में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर दो युवकों की हत्या की गई थी। बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने शहरवासियों में दहशत पैदा कर दी है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
लाश के आसपास खून ही खून बिखरा मिला
मुजगहन केस में थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि पुलिस को करीब ढाई बजे एक निर्माणाधीन घर के अंदर लाश की सूचना मिली थी। हमारी टीम मौके पर पहुंची। घर के अंदर लाश के आस-पास खून ही खून बिखरा था। हत्या के पहले मृतक का किसी के साथ झड़प भी हुई है। पुलिस ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या कैसे हुई है, यह बात पूरी तरह साफ हो जाएगी। फिलहाल शक है कि पारिवारिक रंजिश में किसी करीबी व्यक्ति ने हत्या की है। एक संदेही से पूछताछ की जा रही है।