प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने मंगलवार को मामले की जांच के लिए कमिश्नर को निर्देश दिये। उन्होंने अपने ट्वीट कहा, “भोपाल में युवक से मारपीट के वायरल वीडियो की घटना के जांच के आदेश पुलिस कमिश्नर को दिए गए हैं।” बता दें कि नरोत्तम मिश्र के निर्देश के दो घंटे बाद ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने समीर, साजिद और फैजान नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित विजय रामचंदानी की तहरीर पर एक्शन लिया गया है। वहीं पुलिस अरेस्ट किये गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर इन लोगों ने युवक के साथ इस अमानवीय घटना को क्यों अंजाम दिया।
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी 64 वर्षीय साधु गिरफ्तार, आश्रम में इस बहाने बुलाकर करता था रेप
आरोपियों पर लगाया जाएगा NSAबाताया जाता है कि कथित तौर पर आरोपी युवक पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे थे। वीडियो में पीड़ित कहता नजर आ रहा है कि – मै मियां भाई बनने के लिए तैयार हूं। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आरोपियों पर दोष द्रोह यानी NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी।