scriptVikas Dubey Encounter: मुठभेड़ में ढेर Gangster Amar Dubey के पिता 5 साल बाद निकले जिंदा, बेटे की मौत की सूचना पर आए सामने | Vikas Dubey Encounter: Father of slain gangster Amar Dubey alive after 5 years | Patrika News
क्राइम

Vikas Dubey Encounter: मुठभेड़ में ढेर Gangster Amar Dubey के पिता 5 साल बाद निकले जिंदा, बेटे की मौत की सूचना पर आए सामने

Police encounter में मारे गए Gangster Amar Dubey के पिता संजय दुबे एक Police operation के दौरान ‘जिंदा’ हो उठे
गांव में Vikas Dubey ने अमर दुबे व अन्य अपराधियों के संग मिलकर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी

Jul 10, 2020 / 05:31 pm

Mohit sharma

Vikas Dubey Encounter: मुठभेड़ में ढेर Gangster Amar Dubey के पिता 5 साल बाद निकले जिंदा, बेटे की मौत की सूचना पर आए सामने

Vikas Dubey Encounter: मुठभेड़ में ढेर Gangster Amar Dubey के पिता 5 साल बाद निकले जिंदा, बेटे की मौत की सूचना पर आए सामने

नई दिल्ली। पुलिस ने एनकाउंटर में ( Police encounter ) बदमाश अमर दुबे ( Gangster Amar Dubey ) को मार गिराया था। उसी खतरनाक अपराधी के पिता संजय दुबे गुरुवार को बिकरू गांव ( Bikaru Village ) में एक पुलिस ऑपरेशन ( Police operation ) के दौरान ‘जिंदा’ हो उठे। इसी गांव में विकास दुबे ( Vikas Dubey ) ने अमर दुबे व अन्य अपराधियों के संग मिलकर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या ( Kanpur Encounter ) कर दी थी। अमर दुबे को विकास दुबे ( vikas Dubey Encounter ) का दायां हाथ माना जाता था। पुलिस ने उसे हमीरपुर ( Hamirpur ) जिले के मौदाहा में बुधवार को मार गिराया था।

Kulbhushan Jadhav case: विदेश मंत्रालय बोला- भारतीय का जीवन बचाने को होगा हर संभव प्रयास, कानूनी विकल्पों पर विचार शुरू

https://twitter.com/hashtag/VikasDubey?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गुरुवार को, जब पुलिसकर्मी बिकरू गांव में एनकाउंटर में मारे गए अमर की जानकारी देने पहुंचे, उन्हें पता चला कि उसका पिता अभी भी जिंदा है। खबरी पुलिस को संजीव के ठिकाने ले गया, जहां वह लगभग एक दशक से गुमनामी की जिंदगी जी रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजीव जब अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर अपने ठिकाने से बाहर आया तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान, उसने बताया कि वह एक दुर्घटना में बाल-बाल बच गया था, लेकिन उसने अपना पैर खो दिया।

Coronavirus: योगी सरकार का बड़ा फैसला- UP में शुक्रवार रात से 13 जुलाई तक रहेगा Lockdown

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

संजीव के उपर हत्या की कोशिश, उगाही और लूट समेत 12 मामले चौबेपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह सात वर्ष पहले एक सड़क दुर्घटना के बाद अंडरग्राउंड हो गया था और परिवार वालों से यह खबर फैलाने के लिए कहा था कि वह मर गया है, ताकि उसके विरुद्ध चल रहे सारे आपराधिक मामले बंद हो जाएं।

आपको बता दें कि एसटीएफ अधिकारियों के साथ शुक्रवार सुबह कथित मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल होने के बाद गैंगस्टर विकास दुबे ने दम तोड़ दिया। कथित तौर एक सड़क दुर्घटना के दौरान जब उसका वाहन पलट गया तो उसने भागने की कोशिश की, इसी दौरान उसने पुलिस पर गोली चला दी। एनकाउंटर में पुलिस की गोली से वह बुरी तरह से घायल हो गया और अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Vikas Dubey मामले में Priyanka Gandhi ने UP Government को घेरा, उठाई CBI जांच की मांग

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1281451832070430722?ref_src=twsrc%5Etfw

Bharat Biotech COVID-19 Vaccine: CDL-Kasauli में टेस्टिंग जारी, जल्द ही रिजल्ट आने की उम्मीद

दरअसल दुबे को खून से लथपथ हालत में हैलट अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ले जाया गया था। एसएसपी कानपुर दिनेश कुमार ने कहा कि डॉक्टरों ने विकास दुबे की मौत की पुष्टि की है।

जैसे ही मीडियाकर्मी अस्पताल में एकत्र होने लगे, अस्पताल के गेट बंद कर दिए गए और एसटीएफ अधिकारियों ने घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, काफिला जैसे ही कानपुर के बर्रा पुलिस क्षेत्र में पहुंचा, वहां भारी बारिश के कारण सड़क पर वाहन स्किडिंग के बाद पलट गया। पुलिस के अनुसार इसी वाहन में विकास बैठा था।

इस हादसे में विकास सहित वाहन में सवार दो अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

घटना के बाद पलटे वाहन से जैसे ही विकास को बाहर निकाला गया, उसने कथित रूप से एसटीएफ टीम से पिस्तौल छीन ली और पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश की। जवाबी गोलीबारी में वह बुरी तरह घायल हो गया।

विकास को सीने पर गोली लगी, जिससे वह बेहोश हो गया।

इस मुठभेड़ में दो एसटीएफ पुलिस कर्मी भी घायल हो गए।

एसटीएफ के अधिकारियों ने हादसे को स्वीकार किया, लेकिन गैंगस्टर को लगी चोटों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

Hindi News / Crime / Vikas Dubey Encounter: मुठभेड़ में ढेर Gangster Amar Dubey के पिता 5 साल बाद निकले जिंदा, बेटे की मौत की सूचना पर आए सामने

ट्रेंडिंग वीडियो