scriptCG Crime: नशीली दवा बेच रहे दो गिरफ्तार, ट्रार्ली बैग में मिला 7680 कैप्सूल | Two arrested for selling drugs,7680 capsules found in trolley | Patrika News
भिलाई

CG Crime: नशीली दवा बेच रहे दो गिरफ्तार, ट्रार्ली बैग में मिला 7680 कैप्सूल

स्पोर्टस बैग में 864 कैप्सूल स्ट्रीप सहित मोटर साइकिल और एक नग मोबाइल जब्त किया गया। उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी मिराजुद्दीन के ट्रार्ली बैग में कुल 7680 कैप्सूल मिला।

भिलाईJan 11, 2025 / 12:23 pm

Love Sonkar

CG Crime

CG Crime

CG Crime: सुपेला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की घड़ी चौंक बस डिपो के पास एक व्यक्ति गाड़ी में बैग रख नशीली गोली बेच रहा है। पुलिस टीम ने आरोपी असरफ मिर्जा (38) पिता स्व. जुहर बेग कुसमकसा निवासी के पास से स्पोर्टस बैग में 864 कैप्सूल स्ट्रीप सहित मोटर साइकिल और एक नग मोबाइल जब्त किया गया। उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी मिराजुद्दीन के ट्रार्ली बैग में कुल 7680 कैप्सूल मिला।
यह भी पढ़ें: CG News: नशीली दवा बेचने वाले को 18 साल सश्रम कैद, 1 लाख रुपए का लगा जुर्माना

आरोपी के पास से भी एक बाइक जब्त किया गया। दोनों आरोपियों के पास से कुल 1,75,148 रुपए का सामान जब्त किया गया। वहीं तीसरा आरोपी सुफियान, निवासी जिला बांदायू फरार है। आरोपियों के विरूद्ध थाना में धारा 8, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी सुपेला राजेश मिश्रा, उनि दीपक चौहान, अमर सिंह, आरक्षक अजित सिंह, गौरव पाण्डेय, प्रकाश चंद्र तिवारी शामिल रहे।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: नशीली दवा बेच रहे दो गिरफ्तार, ट्रार्ली बैग में मिला 7680 कैप्सूल

ट्रेंडिंग वीडियो