scriptUttarakhand: Toffee के लिए जिद कर रहा था दो साल का बच्चा, ताऊ ने मासूम के साथ कर दिया ऐसा खौफनाक सलूक | Uncle murder two years old nephew for demanding toffee | Patrika News
क्राइम

Uttarakhand: Toffee के लिए जिद कर रहा था दो साल का बच्चा, ताऊ ने मासूम के साथ कर दिया ऐसा खौफनाक सलूक

Uttarakhand में एक ताऊ ने अपने भतीजे के साथ किया खौफनाक सलूक
टॉफी मांगने पर ताऊ ने दो साल के भतीजे को जमीन ( Uncle murder two years old nephew ) पर पटका
बच्चे की मौत, पुलिस ( Police Arrested Accused ) ने आरोपी ताऊ को किया गिरफ्तार

Jul 09, 2020 / 01:44 pm

Kaushlendra Pathak

Uncle murder two years old nephew for demanding toffee

एक ताऊ ने अपने भीतजे की जान ले ली।

नई दिल्ली। उत्तराखंड ( Uttarakhand ) से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सनसनी मचा दी है। यहां एक ताऊ ( Uncle ) ने अपने भतीजे ( Nephew ) के साथ ऐसी हरकत की, जिसने सबको हिला कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि टॉफी ( Toffee ) लेने की जिद करने पर ताऊ ने मासूम भतीजे को इस कदर पटका कि उसकी मौत हो गई। इधर, पुलिस ( Uttarakhand Police ) ने आरोपी ताऊ को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Uncle ने भतीजे को जमीन पर पटका

जानकारी के मुताबिक, उधमसिंह नगर ( Udham Singh Nagar ) के गुलभरोज ( Gularbhoj ) क्षेत्र में कमल ( Kamal ) और मनीष कुमार ( Manish Kumar ) नामक दो भाई रहते हैं। दोनों भाई पेश से टेलर ( Tailor ) हैं। बताया जा रहा है कि कमल बड़ा है, जबकि मनीष कुमार छोटा है। मनीष कुमार के दो साल के बेटे उमंग ( Umang ) ने अपने ताऊ से टॉफी ( Uman Demand Toffee ) दिलाने के लिए कहा। कमल बाहर की दुकान से उमंग को टॉफी दिलाकर ले लया। घर आने के बाद उमंग फिर बाहर जाने की जिद करने लगा। हालांकि, कमल ने उमंग को समझाने की कोशिश की। लेकिन, वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। इसके बाद गुस्से में आकर कमल ने जोर से उमंग को जमीन पर पटक दिया। तुरंत घर के लोग वहां पहुंच गए और उमंग को आनन-फानन में हॉस्पिटल ( Hospital ) ले गए। लेकिन, डॉक्टर्स ने उमंग को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ( Doctors ) का कहना है कि बच्चे के सिर में काफी गंभीर चोट आई थी, जिसके कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
कमल पर मनीष ने लगाया हत्या का आरोप

इधर, इस घटना से आहत होने के बाद उमंग के पिता मनीष कुमार ने अपने बड़े भाई कमल ( Murder Accused Kamal ) के खिलाफ थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करा दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की ली और आरोपी कमल को पुलिस गिरफ्तार ( Kamal Arrested ) भी कर लिया। वहीं, घटना की छानबीन भी शुरू हो गई है। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इस घटना से जहां पूरे घर में मातम पसर गया है। वहीं, पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बन चुका है।

Hindi News / Crime / Uttarakhand: Toffee के लिए जिद कर रहा था दो साल का बच्चा, ताऊ ने मासूम के साथ कर दिया ऐसा खौफनाक सलूक

ट्रेंडिंग वीडियो