Uncle ने भतीजे को जमीन पर पटका जानकारी के मुताबिक, उधमसिंह नगर ( Udham Singh Nagar ) के गुलभरोज ( Gularbhoj ) क्षेत्र में कमल ( Kamal ) और मनीष कुमार ( Manish Kumar ) नामक दो भाई रहते हैं। दोनों भाई पेश से टेलर ( Tailor ) हैं। बताया जा रहा है कि कमल बड़ा है, जबकि मनीष कुमार छोटा है। मनीष कुमार के दो साल के बेटे उमंग ( Umang ) ने अपने ताऊ से टॉफी ( Uman Demand Toffee ) दिलाने के लिए कहा। कमल बाहर की दुकान से उमंग को टॉफी दिलाकर ले लया। घर आने के बाद उमंग फिर बाहर जाने की जिद करने लगा। हालांकि, कमल ने उमंग को समझाने की कोशिश की। लेकिन, वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। इसके बाद गुस्से में आकर कमल ने जोर से उमंग को जमीन पर पटक दिया। तुरंत घर के लोग वहां पहुंच गए और उमंग को आनन-फानन में हॉस्पिटल ( Hospital ) ले गए। लेकिन, डॉक्टर्स ने उमंग को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ( Doctors ) का कहना है कि बच्चे के सिर में काफी गंभीर चोट आई थी, जिसके कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
कमल पर मनीष ने लगाया हत्या का आरोप इधर, इस घटना से आहत होने के बाद उमंग के पिता मनीष कुमार ने अपने बड़े भाई कमल ( Murder Accused Kamal ) के खिलाफ थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करा दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की ली और आरोपी कमल को पुलिस गिरफ्तार ( Kamal Arrested ) भी कर लिया। वहीं, घटना की छानबीन भी शुरू हो गई है। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इस घटना से जहां पूरे घर में मातम पसर गया है। वहीं, पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बन चुका है।