Pranab Mukherjee Health News: कोमा में पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, फिलहाल हालत स्थिर
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया
कश्मीर जोन की पुलिस ( Kashmir Zone Police ) ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार आतंकवादियों ने घात लगाकर नागम बाइपास के करीब पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों पुलिसकर्मियों के शहीद होने की जानकारी दी। वहीं, घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन ( Search operation ) शुरू कर दिया है। वहीं, स्वतंत्रता दिवस ( Independence day ) से पहले पुलिस पार्टी हुए इस हमले के बाद भारतीय सेना अलर्ट ( Indian Army Alert ) हो गई है। ऐसे में दिल्ली में सुरक्षा ( Security in delhi )बढ़ा दी गई है। लाल किले के आसपास पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही है। आपको बता दें कि कल यानी 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus in India ) की वजह से कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है।
Delhi में अब तक डेढ़ लाख Corona संक्रमित, 710 मरीजों को मिला Plasma Therapy का लाभ
अवंतीपोरा में आतंकियों के तीन ठिकानों को भंडाफोड़
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी थी। इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना के 50 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) और CRPF की 130 बटालियन ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा स्थित अवंतीपोरा में आतंकियों के तीन ठिकानों को भंडाफोड़ किया था