बता दें कि जांच में बता चला कि पकड़ा गया आरोपी राजिंदर कुमार वांछित था। । इंद्रजीत सिंह इस समय केंद्रीय जेल में बंद है और उसे 17 जून को एक मामले में प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया गया।
UP Crime News: पत्नी पर 25 हजार का इनाम तो, पति का नाम यूपी के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल, जानें कौन है वंदना सिंह?
व्हट्सएप के जरिए पाकिस्तानी तस्करों से करते थे डीलकाउंटर इंटेलिजेंस के डीएसपी बलबीर सिंह ने बताया कि 19 जून को पकड़े गए दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की। आरोपियों की निशानदेही पर, .30 बोर के दो, .32 बोर का एक, .9एमएम के दो और हेरोइन के पांच पैकेट बरामद किए जा चुके हैं। आरोपियों ने खुलासा किया कि वो व्हट्सएप के जरिए पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में आते थे और ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप बार्डर पार कराते थे।