scriptदिल्लीः दो बुजुर्ग बहनों की गला घोटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस | twin murder two sister found dead paschim vihar in delhi | Patrika News
क्राइम

दिल्लीः दो बुजुर्ग बहनों की गला घोटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मामले की जांच के लिए पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुजेटे खंगाल रही है।

Oct 26, 2018 / 12:24 pm

Shivani Singh

murder

दिल्लीः दो बुजुर्ग बहनों की गला घोटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली में दो सगी बहनों की गला घोटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद आरोपी फरार है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें यह मामला आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार का है।

यह भी पढ़ें

भीमा कोरेगांव हिंसा: सुप्रीम कोर्ट आज रोमिला थापर की पुनर्विचार याचिका पर करेगा सुनवाई

सीसीटीवी फुजेटे खंगाल रही है पुलिस

पुलिस के मुताबित, मृतकों की पहचान ऊषा पाठक (75) और आशा पाठक (70) के रूप में हुई है। दोनों बहनों के सिर पर गहरे चोट के निशान है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि किसी जानने वाले ने ही इस वारदात को अंजाम दिया हो। फिलहाल मामले की जांच कर रही पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुजेटे को खंगाल रही है। डीसीपी के अनुसार, दोपहर लगभग तीन बज उन्हें सूचना मिली की कि पश्चिम विहार स्थित ए-6 ब्लाक में दो महिलाओं की हत्या हुई है।

हमलवार आराम से घर के अंदर आया

पुलिस के मुताबिक, एक बहन ऊषा पाठक हापुड़ यूपी स्थित एक कॉलेज में म्यूजिक टीचर थी, जबकि दूसरी बहन आशा पाठक कृषि भवन में लाइब्रेरियन थी। दोनों रिटायर हो चुकी थीं। पुलिस ने बताया कि जहां घटना हुई उसे देख कर ऐसा लग रहा है कि हमलवार आराम से घर के अंदर आया होगा। वहीं, घर का सारा सामान फैला हुआ था। घर से कितनी की लूट हुई है? इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Crime / दिल्लीः दो बुजुर्ग बहनों की गला घोटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो