उपखण्ड अधिकारी साधूराम जाट, तहसीलदार कपिल शर्मा, थाना प्रभारी उदयसिंह व खनिज विभाग टोंक के अभियंताओं ने संयुक्त कार्रवाई कर बनास नदी तन क्षेत्र बोटून्दा, कुरासिया, कंवरावास, बनेडिय़ा चारणान क्षेत्र में अवैध बजरी खनन को लेकर गश्त की।
यहां टीम के आने सूचना मिलते ही बनास नदी तन क्षेत्र से बजरी खनन कर रहे लोग फरार हो गए। इधर उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार शनिवार तडक़े टोडारायसिंह -मालपुरा मार्ग पर क्षेत्र में बजरी से भरे ट्रकों के परिवहन पर रोक लगाने को लेकर गश्त की।
रतवाई तिराहे पर बजरी से भरा हुआ टेलर दिखाई दिया। इसके बाद पीछा कर उसे मोर गांव के पास पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। तहसीलदार शर्मा ने बताया कि बजरी से भरे जब्त किए गए ट्रेलर को मोर पुलिस चौकी में कार्रवाई के लिए खड़ा करवाया है।
हाईटेंशन लाइन के तार टूटे, आपूर्ति ठप
लांबाहरिसिंह. कस्बे में शनिवार शाम को चली आंधी से मालपुरा से लांबाहरिसिंह आ रही 132 केवी विद्युत लाइन के तार बागड़ी गांव के समीप टूट कर गिर गए। इससे क्षेत्र के 7 गांव-ढाणियों में आपूर्ति ठप हो गई।
सूचना मिलते ही कर्मचारी मौके पर पहुंच,े लेकिन मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका। हालांकि अभियंताओं ने विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए सीमावर्ती कचोलिया गांव के समीप 132 केवी विद्युत लाइन को जोड़ लांबाहरिसिंह विद्युत जीएसएस को जोडऩे का प्रयास शुरू किया, लेकिन बीते 2 घंटे से आपूर्ति ठप रहने के कारण ग्रामीण परेशान रहे।
जयपुर डिस्कॉम सहायक अभियंता कदम वशिष्ठ ने बताया कि मालपुरा से लांबाहरिसिंह जीएसएस पर आ रही132 केवी विद्युत लाइन के तार बागड़ी गांव के समीप टूट कर गिर गए। इससे आपूर्ति ठप है।